पिंक कलर के असली मायने सुप्रीम कोर्ट की वकील से जानिए

09 Apr 2025

Author:  Suryakant

वैसे तो रंग को किसी जेंडर से जोड़ने का कोई तुक ही नहीं है. मगर पिंक रंग को छोटी बच्ची, स्रीत्व और कमजोरी से जोड़ दिया गया है.

पिंक रंग का असल मतलब 

Image Credit: Prachi Pratap

कॉर्पोरेट में महिलायें अक्सर पिंक कलर के कपड़े पहनने से बचती हैं क्योंकि उससे गंभीर इमेज नहीं बनती. ये काम तो इनके बस का नहीं, ऐसा मान लिया जाता है.

कॉर्पोरेट की किताब 

Image Credit: Prachi Pratap

ऐसा हम खुद से नहीं कह रहे. सुप्रीम कोर्ट में वकील और TEDx स्पीकर प्राची प्रताप ने पिंक रंग को लेकर बड़ी दिलचस्प पोस्ट की है. अपनी पोस्ट में भी वो पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.

प्राची प्रताप 

Image Credit: Prachi Pratap

बकौल प्राची, महिलाओं को बिना किसी सामाजिक दायरे के अपने पसंद का कलर पहनने का मौका मिलना चाहिए. सिर्फ ब्लैक, ग्रे और व्हाइट ही प्रोफेशनल लुक नहीं देते हैं. 

पिंक पहनने दो

Image Credit: Prachi Pratap

उन्होंने अमेरिकन कॉमेडी फिल्म Legally Blonde का उदाहरण दिया. जिसमें पिंक कलर के कपड़ों से भरी Elle Woods की वार्डरोब उनकी बिना किसी पछतावे वाली जिंदगी की एक तस्वीर हुआ करती थी. 

Legally Blonde

Image Credit: Prachi Pratap

Elle Woods का सामाजिक अपेक्षाओं के इतर काम करने का अंदाज ये बताता था कि सफलता और स्रीत्व एक साथ हो सकते हैं.

मैं ऐसी ही हूं

Image Credit: Prachi Pratap

प्राची और कहें 'पिंक प्राची' की लंबी चौड़ी पोस्ट बताती है कि पिंक कलर सिर्फ सॉफ्ट होने का परिचायक नहीं है. ये तो सदियों से मनुष्य की हीलिंग प्रोसेस का एक अभिन्न हिस्सा है.

हीलिंग प्रोसेस

Image Credit: Prachi Pratap

जिन महिलाओं को लगता है कि उनको एक दायरे में बांध दिया गया है तो उन्हें जरूर पिंक पहनना चाहिए. पर्सनल हीलिंग और आजादी वाली फीलिंग आएगी. हां मगर पहनना तभी जब आपका मन करे. 

तोड़ो दायरे

Image Credit: Prachi Pratap