22 Feb 2025
Author: Ritika
इस झील के पानी का रंग सोडियम कार्बोनेट के हाई लेवल की वजह से लाल है. ये काफी खतरनाक झील है.
Image Credit: India Today
ग्रेट ब्लू होल, बेलीज के तट पर मौजूद एक समुद्री सिंकहोल है. ये लगभग 1,000 फीट चौड़ा और 400 फीट से अधिक गहरा है. स्कूबा डाइविंग के लिए काफी फेमस है.
Image Credit: unsplash
डेड सी एक खारे पानी की झील है. ये जॉर्डन और इजरायल के बीच है. बताया जाता है कि इसकी खनिज युक्त मिट्टी का इस्तेमाल चिकित्सा उपचार में होता है.
Image Credit: India Today
शिलिन स्टोन फॉरेस्ट, चीन के युन्नान में मौजूद है. ये पूरी जगह घने पत्थर की चोटियों से बनी है. बताया जाता है कि ये जंगल लाखों साल पुराना है.
Image Credit: AI
सोकोट्रा द्वीप अपनी अलग वनस्पतियों, खासकर ड्रैगन ब्लड ट्री की वजह से फेमस है.
Image Credit: India Today
इन गुफाओं में चमकते बायोलुमिनसेंट कीड़े होते हैं. ये गुफा की छत और दीवारों को जादुई नीली चमक से रोशन करते हैं.
Image Credit: AI
स्पॉटेड लेक अपने कलरफुल स्पॉट्स की वजह से फेमस है. गर्मी के महीने में पानी का लेवल कम होने पर ये झील की सतह पर बनते हैं.
Image Credit: AI
पैटागोनिया में मौजूद ये गुफाएं संगमरमर की चट्टानों से बनी हैं. इन गुफाओं को क्यूवास डी मार्मोल भी कहा जाता है. ये केव पिघलते ग्लेशियरों की वजह से बनी हैं.
Image Credit: India Today