फोटोग्राफी के कितने प्रकार 

24 Jan 2025

Author: Shivangi

फोटोग्राफी के कई प्रकार होते हैं. इनमें कई तरह की तकनीकें शामिल होती हैं. इनमें से कुछ के बारे में जानते हैं.  

 फोटोग्राफी 

Image Credit: Pexels

'लैंडस्केप' फोटोग्राफी में पहाड़, नदियां, जंगल की तस्वीरें खींची जाती हैं. यह फोटोग्राफी खास तौर से नेचर के बारे में होती है.

लैंडस्केप  

Image Credit: Pexels

'पोर्ट्रेट फोटोग्राफी' में इंसानों की तस्वीरें ली जाती हैं. इसमें खासतौर से इंसान के इमोशन और एक्सप्रेशन को कैप्चर किया जाता है.  

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी  

Image Credit: Pexels

'वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी' में जीव-जन्तु, जानवर और जंगल की तस्वीरें ली जाती हैं.  

वाइल्डलाइफ  

Image Credit: Pexels

'स्ट्रीट फोटोग्राफी' में सड़क पर चलते लोग और वहां घट रही घटनाओं की तस्वीरें ली जाती हैं.  

स्ट्रीट फोटोग्राफी  

Image Credit: Pexels

'मैक्रो फोटोग्राफी' में छोटे-छोटे वस्तु या जीव की तस्वीरें ली जाती हैं. इस फोटोग्राफी में खास तौर से मैक्रो लेंस का इस्तेमाल किया जाता है.  

मैक्रो फोटोग्राफी 

Image Credit: Pexels

'आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी' में बड़ी इमारतों की तस्वीरें ली जाती हैं. इस फोटोग्राफी में इमारतों की खास बनावट, डिजाइन और सुंदरता की तस्वीरें खींची जाती  हैं.  

आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी  

Image Credit: Pexels

ट्रेवल फोटोग्राफी का मतलब है यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें. इस फोटोग्राफी में लोग, संस्कृति, प्रकृति, भोजन और इतिहास जैसी चीजें शामिल होती हैं.  

ट्रेवल फोटोग्राफी  

Image Credit: Pexels