18 Apr 2025
Author: Ritika
पहले हम अपने भारतीय प्रजाति के घोड़े यानी मारवाड़ी के बारे में बताते हैं. ये दुर्लभ और राजसी भारतीय नस्ल है. इसके कान अंदर की ओर मुड़े होते हैं.
Image Credit: Pexels
घोड़े की ये नस्ल रूसी है. Orlov Trotter धीरज और गति का प्रतीक है. ये घोड़े अपने सुंदर और शक्तिशाली होने की वजह से घुड़सवारी खेल के लिए पसंदीदा माने जाते हैं.
Image Credit: Pexels
Arabian Horse दुनिया की सबसे फेमस नस्लों में से एक है. ये अपनी सहनशक्ति, गति और हाई इंटेलिजेंस के लिए जाने जाते हैं.
Image Credit: Pexels
Norwegian Fjord Horse खेत में मजदूरी करने और ऊबड़-खाबड़ नॉर्वेजियन लैंडस्केप में घुड़सवारी के काम आते हैं.
Image Credit: Pexels
Haflinger मजबूत पहाड़ी नस्ल है. इसे इसके सुनहरे कोट के लिए पसंद किया जाता है.
Image Credit: Pexels
ये घोड़े अपने धब्बेदार कोट के लिए फेमस है. घोड़े की डेनिश नस्ल का इस्तेमाल ड्रेसेस, सर्कस एक्ट परफॉर्मेंस के लिए किया जाता है.
Image Credit: Pexels
Friesian काले रंग का बेहतरीन घोड़ा है. इसके पीछे एक अयाल (Mane) लहराता है. इसकी चाल भी अच्छी है.
Image Credit: Pexels
मोटे पंखदार पैर और लहराते अयाल Gypsy Vanner को और भी खूबसूरत बनाते हैं. ये घोड़ा सुंदर तो होता ही है साथ ही ये अपने शांतिपूर्ण प्रकृति के लिए भी जाना जाता है.
Image Credit: Pexels