छुट्टियों पर अपने बच्चों को सिखाएं ये आदतें

1 April 2025 

Author: Shivangi

बच्चों और मां-बाप दोनों को ही साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है. ऐसे में साथ समय बिताने का सबसे बढ़िया समय है वेकेशन.

वेकेशन

Image Credit: Pexels

इस समर वेकेशन अपने बच्चों के साथ समय बिताने के अलावा उन्हें कुछ अच्छी आदतें भी सिखा सकते हैं.

अच्छी आदतें

Image Credit: Pexels

सबसे पहली आदत जिसमें सुधार की जरूरत है, वो है रोज सुबह उठने की आदत. सुबह उठने के बाद कुछ समय योगा और एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालें.

सुबह

Image Credit: Pexels

घर के छोटे-बड़े कामों में अपने बच्चे की मदद जरूर लें. चाहे तो साथ में गार्डनिंग और कुकिंग जैसी चीजें कर सकते हैं.

मदद

Image Credit: Pexels

बच्चों को फोन इस्तेमाल की आदत छुड़वाने की कोशिश करें. इसके लिए पेरेंट्स भी फोन के अधिक इस्तेमाल से बचें. फोन की टाइमिंग कम करने के लिए सब लोग साथ कोई फिल्म या सीरीज देख सकते हैं.

इस्तेमाल

Image Credit: Pexels

बच्चों को किताबें, अखबार और अच्छी मैगजीन पढ़ने की आदत डालें.

किताबें

Image Credit: Pexels

बच्चों को छुट्टी के दिनों में हर काम समय पर करवाने की आदत सिखाएं. इसके लिए अपने रूटीन को एक डायरी में भी नोट कर सकते हैं.

रूटीन

Image Credit: Pexels

बच्चों को अलग-अलग एक्टिविटीज में जरूर शामिल होने दें. बाहर खेलने और घूमने जाएं. इसके अलावा इनडोर गेम्स भी खेल सकते हैं.

एक्टिविटी

Image Credit: Pexels