03 Oct 2024
Author: Shivangi
भारत में कई नेशनल पार्क हैं, लेकिन इनमें कुछ बेहद खूबसूरत हैं. यहां एक बार तो जरूर जाना चाहिए.
Image Credit: Pexels
'हेमिस नेशनल पार्क' भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है. यह जम्मू और कश्मीर में है. यह पार्क लगभग 4,400 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
Image Credit: Pexels
'जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क' भारत का सबसे पुराना नैशनल पार्क है. यह पार्क उत्तराखंड के नैनीताल में है. इस पार्क का नाम पहले हैली नैशनल पार्क था, लेकिन 1957 में इसका नाम बदल दिया गया.
Image Credit: Pexels
'रणथंभौर नेशनल पार्क' राजस्थान में है. इस पार्क में कई तरह के जानवर हैं, लेकिन बाघों के लिए यह पार्क खासतौर पर मशहूर है.
Image Credit: Pexels
'सरिस्का नेशनल पार्क' राजस्थान के अलवर शहर के पास है. इसे 1955 में स्थापित किया गया था. यह बाघों के लिए खासतौर पर मशहूर है.
Image Credit: Pexels
'पेंच नेशनल पार्क' मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा डिस्ट्रिक्ट में है. इस पार्क की स्थापना 1975 में हुई थी. यह पार्क लगभग 92.83 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
Image Credit: Pexels
'कान्हा टाइगर रिजर्व' मध्य प्रदेश में है, जो लगभग 940 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
Image Credit: Pexels
'पन्ना नेशनल पार्क' मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर डिस्ट्रिक्ट में है. इस पार्क को 1981 में स्थापित किया गया था. पन्ना नैशनल पार्क 542.67 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
Image Credit: Pexels