Date: June 26, 2023

By Prashant Singh

टॉप MBA कॉलेज और उनके पैकेज

IIM अहमदाबाद

NIRF रैंकिंग में साल 2018 से भारत का बेस्ट बी-स्कूल. यहां MBA का औसत पैकज 32.8 लाख रुपए सालाना था. वहीं सबसे ज्यादा पैकेज 1 करोड़ 14 लाख रुपए रहा.

Pic Courtesy: IIM Ahmedabad

IIM बैंगलोर

Pic Courtesy: PTI

साल 2023 की प्लेसमेंट में कुल 512 स्टूडेंट्स को 606 जॉब ऑफर मिले. इसमें से 14 इंटरनेशनल ऑफर थे. औसत पैकेज की बात करें तो वो 35.31 लाख रुपए रहा.

iim कोलकाता

साल 2023 में IIM कोलकाता में सबसे ज्यादा पैकेज 1 करोड़ 15 लाख रुपए था. वहीं औसत पैकेज 35.07 लाख रुपए रहा. कॉलेज में 465 स्टूडेंट्स को कुल 573 ऑफर मिले.

ISB में इस साल 222 रिक्रूटर्स ने 1578 ऑफर्स दिए. औसत सैलरी 34.21 लाख रुपए थी. कुल जॉब ऑफर्स में से 40 प्रतिशत महिला स्टूडेंट्स को दिए गए.

ISB (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस)

FMS

FMS दिल्ली में सबसे ज्यादा पैकेज 1 करोड़ 23 लाख रुपए रहा. वहीं औसत पैकेज 34.1 लाख रुपए था. टॉप 25 फीसदी स्टूडेंट्स का ओसत पैेकेज 51.50 लाख रुपए था.

IIM लखनऊ

IIM लखनऊ में इस साल 200 से ज्यादा रिक्रूटर्स आए. कुल 556 स्टूडेंट्स को 632 ऑफर दिए गए. सबसे ज्यादा पैकेज 1 करोड़ रुपए रहा. वहीं औसत पैकेज 32.23 लाख रुपए था.

IIM कोझिकोड

इस कॉलेज में कुल 123 कंपनियों ने 559 ऑफर दिए हैं. सबसे ज्यादा पैकेज 67.02 लाख रुपए रहा. औसत पैकेज 31.02 लाख रुपए मिला.

IIM इंदौर

IIM इंदौर में सबसे ज्यादा पैकेज 1 करोड़ 14 लाख रुपए रहा. वहीं औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए था. फाइनेंस, सेल्स और मार्केटिंग डोमेन में सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर किए गए.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146