Date: July 3, 2023
By Upasana
सेल्फ-हेल्प पर टॉप 10 किताबें
किताबों पर है लीडर्स का भरोसा
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उन किताबों का बहुत बड़ा रोल होता है जो उसने पढ़ी होती हैं. कई सक्सेसफुल लोग जिंदगी की सीख के लिए कुछ किताबों को सजेस्ट करते हैं.
काम की किताबें
चलिए ऐसी टॉप 10 किताबों के बारे में जानते हैं जो सेल्फ हेल्प के लिए बेस्ट मानी जाती हैं.
दी साइकोलॉजी ऑफ मनी
'मॉर्गन हाउसल' की ये किताब आपको पैसों का मैनेजमेंट सिखाती है. किताब में बताया गया है कि रुपये-पैसे का सिस्टम हर व्यक्ति के अपने बिहेवियर पर निर्भर करता है.
सेपियंस
'युवाल नोआह' हरारी की लिखी ये किताब बेस्ट सेलर्स में से एक है. उन्होंने किताब में बायोलॉजी, जेनेटिक्स, कल्चर, साइंस और पर्यावरण जैसी चीजों पर बात की है.
दी अलकेमिस्ट
इसे मोटिवेशनल कैटिगरी में सबसे बेहतरीन किताबों में गिना जाता है. किताब आपको खुद को जानने या कहिए डिस्कवर करने में मदद करती है.
मैन्स सर्च फॉर मीनिंग
ये किताब सिखाती है कि जब जिंदगी में लगे कि सब कुछ छिन गया है, तब भी उम्मीद की खिड़की कैसे खुली रखनी है. कठिन समय में हमारा व्यवहार ही हमारी असली ताकत है.
मॉन्क हू सोल्ड हिज़ फरारी
लेखक 'रॉबिन शर्मा' इस किताब के जरिए रीडर्स को जिंदगी जीने के कई मंत्र बताते हैं.
थिंकिंग फास्ट एंड स्लो
ये किताब इंसान के सोचने के तरीके पर बात करती है. ये आपको अपनी सोच पर संतुलन बनाना सिखाती है.
इकिगाई
जापानी शब्द 'इकिगाई' का अर्थ है 'जीवन का उद्देश्य' ये किताब खुशहाल जिंदगी जीने के कई तरीकों पर बात करती है.
एटॉमिक हैबिट्स
अपना समय, घर, काम हर तरह से जिंदगी को व्यवस्थित रखना एक बड़ा चैलेंज हो सकता है. ये किताब यही आदतें बिल्ड करने के तरीकों पर बात करती है.
डीप वर्क
लेखक 'कैल न्यूपोर्ट' साइकोलॉजी और न्यूरोसाइंस के जरिए जिंदगी को बेहतर बनाने के तरीकों को समझाते हैं. मल्टीटास्किंग के दौर में ये किताब बेहद काम आ सकती है.
दी सटल आर्ट ऑफ नॉट गिविंग अ फक
लेखक 'मार्क मैनसन' की इस किताब में कई रियल लाइफ किस्से हैं जो आपको जिंदगी की सीख देते हैं. ये किताब सिखाती है कि हर बात को खुद पर हावी होने नहीं दिया जा सकता.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना