ये करें, बच्चे नहीं यूज करेंगे फोन

8 Jan 2025 

Author: Shivangi

इस डिजिटल युग में बच्चों का ज्यादातर वक्त फोन इस्तेमाल करते हुए ही बीतता है. जो न सिर्फ उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है बल्कि इससे उनकी ग्रोथ पर भी असर होता है. 

डिजिटल युग

Image Credit: Pexels

फोन के यूज के लिए एक समय तय कर लें. ये बच्चों के और कामों में बाधा भी नहीं बनेगा.

नियम

Image Credit: Pexels

घर पर खाली बैठने पर बच्चे फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसलिए बच्चों से आउटडोर एक्टिविटीज जरूर करवाएं.

आउटडोर एक्टिविटीज

Image Credit: Pexels

बच्चों के साथ-साथ खुद भी फोन का इस्तेमाल न करें. खुद फोन पर समय बिताने से बेहतर है बच्चों के साथ बातचीत करना.

जिम्मेदारी

Image Credit: Pexels

कई बार परिवार के लोग अपना खाना अलग-अलग खाते हैं. लेकिन इससे ज्यादा अच्छा विकल्प साथ खाना खाने का है. इससे लोग आपस में बातचीत करते हैं और फोन का इस्तेमाल कम होता है.

खाना

Image Credit: Pexels

बच्चों को हॉबीज ढूंढने में मदद करें. हॉबीज फॉलो करने से उनके स्किल्स भी मजबूत होंगे.

हॉबीज

Image Credit: Pexels

बच्चों को रोजाना कहानियां पढ़कर सुनाएं. इससे उनकी कल्पना शक्ति मजबूत होगी.

कहानियां पढ़ें

Image Credit: Pexels

अगर घर से बाहर जाना ज्यादा पसंद नहीं है. तो फिर परिवार के साथ घर पर ही बोर्ड गेम खेलें.

बोर्ड गेम्स

Image Credit: Pexels