अपनी लॉजिकल थिंकिंग ऐसे बढ़ाएं

26 April 2025 

Author: Shivangi

जीवन में कई बार हम इमोशनल होकर चीजें डिसाइड करते हैं. जिससे हमारी प्रोफेशनल लाइफ में समस्या हो सकती है.  

इमोशनल

Image Credit: Pexels

प्रोफेशनल लाइफ में लॉजिकल थिंकिंग काफी काम आती है. लेकिन कई बार लोग चाहकर भी लॉजिकल नहीं हो पाते हैं.  

 लॉजिकल थिंकिंग 

Image Credit: Pexels

लॉजिकल थिंकिंग इतना आसान नहीं होता है. कई सिचूएशन में सोचने की बजाय लोग भावुक हो जाते हैं, और निर्णय भी वैसे ही ले लेते हैं.  

भावुक

Image Credit: Pexels

लॉजिकल थिंकिंग बढ़ाने के लिए शतरंज और सुडोकू जैसे गेम खेल सकते हैं. इसके अलावा पहेली भी बुझा सकते हैं.  

खेल 

Image Credit: Pexels

कुछ भी पढ़ने और सुनने के बाद उसे तुरंत सच नहीं मानें. इसके लिए खुद से और लोगों से सवाल करें. जैसे क्यों, कैसे, कब और कहां.  

सवाल

Image Credit: Pexels

किसी भी चीज को एक तरह से सोचने के बजाय अलग अलग तरीके से सोचें. ऐसा करने से नए नए आइडिया आते हैं.  

तरीके

Image Credit: Pexels

अपने आस-पास की चीजों को ध्यान से देखें और सुनें. इसके अलावा एक समय पर एक ही काम करें.  

काम 

Image Credit: Pexels

नई चीजें सीखते रहें. कुछ भी नया जानने का मौका मिले. उसके बारे में और चीजें जानने की कोशिश करें.

नई चीजें

Image Credit: Pexels