16 Jan 2025
Author: Shiavngi
बात करना भी एक कला है, जो कई बार आकर्षण का केंद्र भी होती है. बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स से न सिर्फ बात करने में मदद मिलती है, बल्कि इससे पर्सनैलिटी में भी निखार आता है.
Image Credit: Pexels
किसी भी इंसान से बातचीत के वक्त फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. ऐसा करने से सामने वाले को इम्पॉर्टन्ट महसूस नहीं होता है.
Image Credit: Pexels
कई बार अटेंशन के लिए लोग काफी देर तक बोलते रहते हैं. ऐसा करने से बचें. इससे इंप्रेशन पर बुरा असर पड़ता है.
Image Credit: Pexels
बात करते वक्त उसे ज्यादा घुमाएं ना. उसे सीधा और कम शब्दों में कहें.
Image Credit: Pexels
कोशिश करें कि जो भी बात आप बोल रहे हैं,वह फैक्ट-बेस्ड हो. उसमें कुछ भी झूठ नहीं होना चाहिए.
Image Credit: Pexels
बेहतर कम्युनिकेशन में बॉडी लैंग्वेज भी इम्पॉर्टन्ट रोल प्ले करती है. इसलिए बॉडी लैंग्वेज को पॉज़िटिव रखें.
Image Credit: Pexels
बातचीत के दौरान आई कांटैक्ट बरकरार रखें. इसके अलावा, बातों में नकारात्मकता से बचें.
Image Credit: Pexels
बातचीत के दौरान किसी के बारे में गॉसिप नहीं करें. जजमेंटल होने से बचें. बहानेबाजी बिल्कुल ना करें. इसके अलावा, बहस करने से भी बचें.
Image Credit: Pexels