21 Nov 2024
Author: Poline Barnard
Penguins पानी के नीचे तैरने में माहिर हैं. वे 455 मीटर तक गहराई में जा सकते हैं और 30 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं. उनके पंखों की विशेष डिज़ाइन उन्हें पानी में तैरने में मदद करती है.
Image Credit: Pexels
Cormorants पानी के नीचे तैरने में बहुत तेज होते हैं. वे 45 मीटर तक गहराई में जा सकते हैं और 30-70 सेकंड तक पानी के नीचे रह सकते हैं. उनके लंबे गर्दन और तेज़ पंख उन्हें पानी में तैरने में मदद करते हैं.
Image Credit: Pexels
Loons पानी में 20 मीटर तक गहराई में जा सकते हैं और 5 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं. उनके पंख उन्हें पानी में तैरने में मदद करते हैं.
Image Credit: Pexels
बड़ी चोंच वाली ये चिड़िया अपने शिकार को पकड़ने के लिए हवा में उड़ान भरने और पानी में तैरने में माहिर है.
Image Credit: Pexels
Grebes पानी के अंदर 6 मीटर तक गहराई में जा सकते हैं. और 30 सेकंड तक पानी के नीचे रह सकते हैं. उनके लंबे गर्दन और तेज़ पंख उन्हें पानी में तैरने में मदद करते हैं.
Image Credit: Pexels
Puffin बड़ा ही अनोखा पक्षी है, क्योंकि यह पानी में मछलियों की तरह तैरता है. यह बर्ड पानी में छोटी मछलियों का शिकार करते हैं. तैरते-तैरते उनकी तलाश में 200 फीट की गहराई तक पहुंच जाते हैं.
Image Credit: Pexels
Coots गहरे रंग की पंख वाली ये चिड़िया दिखने में एक दम मुर्गे जैसे होती है. और ये उड़ान के साथ साथ पानी के भी तैरती है.
Image Credit: Pexels
Anhinga ये एकलौता ऐसा परिंदा है,जिसे उड़ान से ज्यादा पानी में रहना पसंद है. इनकी खास बात ये है कि इनकी गर्दन सांप जैसी होती है.
Image Credit: Pexela