27 Feb 2025
Author: Ritika
प्राचीन मिस्र में माना जाता था कि बिल्लियां सुरक्षा और सौभाग्य लाती हैं. जापान में भी बिल्लियों को सौभाग्य का सिंबल माना जाता है.
Image Credit: Pexels
माना जाता है कि गोल्डफिश धन और समृद्धि को अट्रैक्ट करती है.
Image Credit: Pexels
ऐसा माना जाता है कि डॉग्स अपने मालिकों के लिए सौभाग्य, सुरक्षा और सकारात्मकत एनर्जी लाते हैं.
Image Credit: Pexels
माना जाता है कि कछुए की आकृति को घर में रखने से गुड एनर्जी आती है.
Image Credit: Pexels
हाथी को ज्ञान, शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: Pexels
कहा जाता है कि लेडीबग को देखना सौभाग्य लाता है. लेडीबग पर जितने ज्यादा धब्बे होंगे, आपके भाग्य में उतने ही लकी महीने होने की संभावना होती है.
Image Credit: Pexels
घोड़े पहले से ही इंसानों के दोस्त रहे हैं. उन्हें शक्ति, स्वतंत्रता और सफलता का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: Pexels
खरगोश को कई संस्कृतियों में प्रजनन क्षमता और बहुतायत प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: Pexels