दुनिया के सबसे जहरीले जानवर

21 Nov 2024

Author: Poline Barnard

Box Jellyfish दुनिया का सबसे जहरीला समुद्री जानवर है. इस जेलीफिश का नाम उसके बॉक्स के आकार के शरीर के कारण पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के आसपास के समुद्री इलाके में पाई जाने वाली इस जेलीफिश से लोग दूर ही रहते हैं.

बॉक्स जेलीफिश

Image Credit: Pexels

Poison Dart Frog आकार में तो सिर्फ़ दो इंच के करीब होते हैं. लेकिन इनमें इतना जहर होता है कि दस बड़े इंसानों को मार सकें. कोलंबिया के शिकारी लोग इसके जहर का इस्तेमाल अपने तीरों को डुबोने के लिए सदियों से करते आए हैं.

पॉइज़न डार्ट फ्रॉग

Image Credit: Pexels

समुद्री जीवों में शामिल Octopus को सभी जानते हैं. Blue Ringed Octopus के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी एक बाइट में जितना जहर होता है. वह लगभग 25 इंसानों को मारने के लिए काफी होता है.

ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस

Image Credit: Pexels

Pufferfish में पाया जाने वाला जहर साइनाइड से 1500 गुना ज्यादा जहरीला होता है. अगर इसका जहर किसी को लग जाए, तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन ही है.

पफरफिश

Image Credit: Pexels

Stonefish सिर्फ 15 सेकंड में अपने शिकार का काम तमाम कर देती है. धूसर रंग की ये मछली आमतौर पर पत्थरों के पीछे छिपी रहती है ताकि कोई उसे देख न सके.

स्टोनफिश

Image Credit: Pexels

Cone Snail बेहद जहरीला जीव है. यह धरती पर मौजूद इंसानों के लिए सबसे घातक जीवों में से एक है. इसके काटते ही शिकार को लकवा मार जाता है. उसकी मौत भी हो सकती है.

कोन स्नेल

Image Credit: Pexels

दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड इसी का जहर है. बताया जाता है कि इस बिच्छू का जहर किंग कोबरा से भी घातक होता है. ये किसी इंसान को डंक मार दे, तो उसकी मौत हो सकती है.

डेथस्टाकर स्कॉर्पियन

Image Credit: Pexels

Brazilian Wandering Spider दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियों में से एक है. जिसके काटने से काफी ज्यादा दर्द होता है. सांस की कई समस्याएं होती हैं. यहां तक कि इससे मौत भी हो सकती है.

ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर

Image Credit: Pexels