दुनिया के सबसे खूबसूरत नीले पक्षी

28 Nov 2024

Author: Poline Barnard

Hyacinth Macaw ब्राज़ील, दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला एक सुंदर तोता है. दुनिया में इनकी संख्या मात्र 5000 के आसपास ही बची है. इनका वजन 1.2-1.7 किलोग्राम तक हो सकता है. इसकी आंखो के आसपास पीला रंग होता है.

हाईसिंथ माकउ

Image Credit: Pexels

Blue and Yellow Macaw जिसका वैज्ञानिक नाम आरा अरारूना है. आमतौर पर इनके पंख और पूंछ नीले होते हैं, जबकि नीचे के हिस्से पीले या सुनहरे होते हैं. इसमें एक हरा माथे, एक सफेद चेहरा और एक काली चोंच भी है.

ब्लू-एंड-येलो मैकॉ

Image Credit: Pexels

Blue fronted parrot दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला एक पक्षी है. इसके नीले रंग के पंख इसे बहुत ही आकर्षक बनाते हैं. इन्हें झुण्ड में रहना पसंद हैं और यह फल, बीज, पत्तियां, फूल, कीड़े आदि खा कर जीवित रहते हैं.

ब्लू-फ्रंटेड पैरोट

Image Credit: Pexels

नीलकंठ भारत में पाया जाने वाला पक्षी है. इस पक्षी को “Indian Roller Bird” भी कहते है. इनका वजन मात्र 80 से 100 ग्राम होता है. नर और मादा नीलकंठ पक्षी दिखने में लगभग एक जैसे ही होते है.

नीलकंठ

Image Credit: Pexels

 समुद्र में रहने वाला यह Atlantic Puffin मछलियों को अपना चारा बनाता हैं. इसकी लम्बाई 28 सेमी तक होती है, मादा पफिन 1 साल में 1 अंडा देती है, जिसकी देखभाल मादा और नर दोनों करते हैं.

अटलांटिक पफिन

Image Credit: Pexels

दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले Blue-and-Yellow Tanager जो, अपने नीले और पीले रंग के पंखों के कारण बहुत ही आकर्षक लगता है. यह पक्षी अपनी सुंदरता और पक्षी प्रेमियों के बीच बहुत फेमस है.

ब्लू-एंड-येलो टैनेजर

Image Credit: Pexels

Blue-Faced Parrot दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. यह पक्षी जंगलों और झाड़ियों में रहता है, यह पक्षी अपने समूह में रहता है और समूह के साथ मिलकर अपने शिकार को पकड़ता है. 

ब्लू-फेस्ड पैरोट

Image Credit: Pexels

Blue-Crowned Tanager की चोंच मजबूत और लंबी होती है, जो इसे अपने शिकार को पकड़ने में मदद करती है. इसकी आंखें बड़ी और गोल होती हैं, जो इसे अपने आसपास देखने में मदद करती हैं.

ब्लू-क्राउन्ड टैनेजर

Image Credit: Pexels