कुत्ते जिनकी लंबाई देखकर जिराफ भी शरमा जाए

15 April 2025 

Author: Shivangi

दुनिया के अलग-अलग कोनों में कुत्तों की कई ऐसी प्रजातियां हैं. जिनकी लंबाई देखकर चौंक जाएंगे.

कुत्ते 

Image Credit: Pexels

Irish Wolfhound शिकारी कुत्ते की नस्ल है ये आकार में काफी बड़ा होता है. इनकी ऊंचाई लगभग 31 इंच होती है.

Irish Wolfhound

Image Credit: Pexels

Great Dane जर्मनी में पाया जाता है. इस प्रजाति के कुत्ते की लंबाई लगभग 29 इंच से लेकर 35 इंच तक होती है.

Great Dane

Image Credit: Pexels

Scottish Deerhound मूल रूप से स्कॉटलैंड में पाए जाते हैं. वहीं, इनकी लंबाई 30 से 32 इंच तक होती है.

Scottish Deerhound

Image Credit: Pexels

Great Pyrenees कुत्ते की प्रजाति मूल रूप से फ्रांस में पाई जाती है. लेकिन इस प्रजाति के कुत्ते फ्रांस और स्पेन में भी देखे जाते हैं. इस कुत्ते की लंबाई 27 से 31 इंच तक होती है.

Great Pyrenees

Image Credit: Pexels

Borzoi दौड़ने में काफी तेज होते हैं. इस कुत्ते की नस्ल रूस में पाई जाती है. वहीं, इसकी लंबाई 30 से 32 इंच तक होती है.

Borzoi

Image Credit: Pexels

Leonberger प्रजाति के कुत्ते जर्मनी में पाए जाते हैं. ये देखने में काफी फर वाले होते हैं. वहीं, इनकी लंबाई 25.59 से 31.5 inches तक होती है.

Leonberger

Image Credit: Pexels

English Mastiff ब्रिटिश ब्रीड के कुत्ते हैं. इस कुत्ते का रंग काला और भूरा होता है. इंग्लिश मास्टिफ की लंबाई 27 से 35 इंच तक होती है.

English Mastiff

Image Credit: Pexels