बचपन में नहीं मिला Hug?

02 Mar 2025

Author: Ritika

किसी परिवार में बच्चों को काफी प्यार मिलता है, तो किसी में कम. लेकिन जिन बच्चों को बचपन में कभी गले नहीं लगाया जाता, उन्हें बड़े होकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

गले मिलना

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को बचपन में किसी ने गले नहीं होता वे बड़े होकर सभी चीज़ें खुद करने की कोशिश करते हैं. दूसरों से मदद मांगने में भी हिचकिचाते हैं.

मदद

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को बचपन में गले नहीं लगाया गया. वे बड़े होकर अक्सर ठीक से अपने इमोशन बता नहीं पाते. उन्हें दूसरों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में मुश्किल होती है.

इमोशन

Image Credit: Pexels

ऐसे लोग बड़े होकर ज्यादा से ज्यादा समय अपने साथ समय बिताना पसंद करते हैं. वे अपने स्पेस में जल्दी से किसी को आने नहीं देते.

खुद की कंपनी

Image Credit: Pexels

ऐसे लोग आत्मसम्मान की कमी का भी सामना करते हैं. वे हमेशा अपनी क्षमताओं पर सवाल उठाते हैं.

आत्मसम्मान

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को बचपन में गले नहीं लगाया जाता. वे बड़े होकर पर्सनल कनेक्शन के लिए भी तरस सकते हैं.

पर्सनल कनेक्शन

Image Credit: Pexels

ऐसे लोग बड़े होकर इनसिक्योर बन जाते हैं. यहां तक कि उन्हें ट्रस्ट इश्यू का भी एक्सपीरियंस हो सकता है.

ट्रस्ट इश्यू

Image Credit: Pexels

ऐसे लोग अपनी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी देने से डरते हैं. इनका नेचर काफी मिलनसार नहीं होता है.

बातें शेयर न करना

Image Credit: Pexels