19 Nov 2024
Author: Poline Barnard
भारत एक विशाल देश है, जिसमें 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इनमें से ये कुछ राज्य अपने छोटे आकार के लिए जाने जाते है.
Image Credit: Google
गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है, जो समुद्र तट पर स्थित है. यह पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जैसे कि पणजी, कैलंग्यूट बीच और फोर्ट Aguada.
Image Credit: Google
सिक्किम भारत का दूसरा सबसे छोटा राज्य है, जो हिमालय पर्वत श्रेणी में स्थित है. यह बौद्ध धर्म का केंद्र है, और अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Google
त्रिपुरा भारत का तीसरा सबसे छोटा राज्य है, जो उत्तर-पूर्वी भारत में स्थित है. यह जनजातीय समाज का केंद्र है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Google
नागालैंड भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है. इसका कुल क्षेत्रफल 16,578 वर्ग किमी. है. इस राज्य में नागा हिल्स भी आते हैं जहां 12,600 फुट ऊंचा सारामाती शिखर है.
Image Credit: Google
यह भारत का सबसे छोटा राज्य है जिसका क्षेत्रफल लगभग 21,081 वर्ग किलोमीटर है. इसमें कुल 8 जिले है जिसमे से मिजोरम का सबसे बड़ा शहर आइजोल है. जो मिजोरम राज्य की राजधानी भी है.
Image Credit: Google
मणिपुर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य है, इसकी राजधानी इंफाल है. इसका क्षेत्रफल 22,347 वर्ग कि.मी (8,628 वर्ग मील) है.
Image Credit: Google
भारत का एक उत्तर-पूर्वी राज्य है. अरुणाचल का अर्थ "उगते सूर्य का पर्वत" है. अरुणाचल प्रदेश चीन के तिब्बत क्षेत्र के साथ 1,129 किलोमीटर सीमा साझा करता है.
Image Credit: Google