Date: July 13, 2023

By Jyoti Joshi

दुनिया की सबसे तीखी मिर्चें

घोस्ट पेपर

नॉर्थ ईस्ट की 'भूत जोलोकिया' या 'घोस्ट पेपर' को साल 2007 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब मिला था. ये भारत की सबसे तीखी मिर्च मानी जाती है.

Pic Courtesy: Wikipedia

कैरोलिना रीपर

इसे 2013 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च घोषित किया गया था. इसे खाने के अलावा कुछ दवाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Pic Courtesy: Amazon

त्रिनिदाद स्कॉर्पियन बुच टी

इस मिर्च का नाम इसके शेप पर पड़ा है. इसके पीछे का हिस्सा बिच्छु के पूंछ जैसा दिखता है. ये कैरिबिया के त्रिनिदाद द्वीप पर मिली थी.

Pic Courtesy: Amazon

पेपर 'X' 

माना जाता है कि ये कैरोलीना रीपर से दोगुना तीखी होती है. मिर्च का तीखापन 10 सालों की खेती में विकसित किया गया था. लोग चखने से भी डरते हैं. 

Pic Courtesy: cayennediane.com

ड्रैगन ब्रेथ चिली

'ड्रैगन्स ब्रेथ' दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक है. इस मिर्च को किसान नील प्राइस, NPK टेक्नोलॉजी और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने मिलकर विकसित किया था.

Pic Courtesy: Amazon

नागा वाइपर

इसे 2011 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का खिताब मिला. इसे UK में नागा मोरिच, भुट जोलोकिया और त्रिनिदाद स्कॉर्पियन के हाइब्रिड से तैयार किया गया था.

Pic Courtesy: Amazon

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more