31 Jan 2024
Author: Shivangi
कुछ चुनिंदा किताबें हैं, जो हर किसी को पढ़नी चाहिए. ये किताबें बेहतर इंसान बनाने में मदद करती ही हैं, साथ ही इससे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी मदद मिलती है.
Image Credit: Amazon
इस किताब को Stephen R. Covey ने लिखा है, जो 1989 में पब्लिश की गई थी. इस किताब में कई ऐसी चीजें लिखी गई हैं, जिससे व्यक्तिगत सफलता में मदद मिलती है.
Image Credit: Amazon
Think and Grow Rich को Napoleon Hill ने लिखा है. ये किताब पॉजिटिव थिंकिंग के बारे में बात करती है.
Image Credit: Amazon
इस किताब को Viktor Frankl ने लिखा है, जो साल 1946 में पब्लिश हुई थी. इस किताब में विक्टर ने द्वितीय विश्व युद्ध में हुए अपने अनुभवों के बारे में लिखा है.
Image Credit: Amazon
ये किताब दलाई लामा और हावर्ड कटलर ने लिखी है, जो 1998 में पब्लिश की गई थी. 'दी आर्ट ऑफ हैप्पीनेस' जीवन में खुश रहने के तरीकों के बारे में लिखी गई है.
Image Credit: Amazon
Ikigai को Hector Garcia और Francesc Miralles ने मिलकर लिखा है. ये किताब खुद की खोज, लक्ष्य और जुनून के बारे में बात करती है.
Image Credit: Amazon
Atomic Habits को James Clear ने लिखा है. ये किताब बुरी आदतों को बदलने और जीवन को बेहतर बनाने के बारे में बात करती है.
Image Credit: Amazon
The Power of Now को Eckhart Tolle ने लिखा है. ये किताब वर्तमान में रहना और तनाव को कम करना सिखाती है.
Image Credit: Amazon