दुनिया का एकमात्र नर जो देता है बच्चों को जन्म

22 April 2025 

Author: Shivangi

इस धरती पर जितने भी जीव हैं, इसमें ज्यादातर मादा ही बच्चे को जन्म देती है.

जीव

Image Credit: Pexels

सीहॉर्स एक ऐसा जीव है, जिसमें नर अपने पाउच में हजारों बच्चों के अंडों को तैयार करता है.

अंडों

Image Credit: Pexels

मेल और फीमेल सीहॉर्स पहले एक-दूसरे के साथ घुलते-मिलते हैं. साथ में डांस करते हैं. समय बिताते हैं.

समय

Image Credit: Pexels

जब फीमेल के अंडे देने का वक्त आता है, तब फीमेल अपने अंडे को मेल सीहॉर्स की थेली में रख देती है.

अंडे

Image Credit: Pexels

अंडे आगे की प्रक्रिया के लिए नर के पास ही फर्टिलाइज होते हैं.

फर्टिलाइज

Image Credit: Pexels

मेल सीहॉर्स के पास अंडे 9 से 45 दिनों तक फर्टिलाइज होते हैं. इस बीच अंडों को ऑक्सीजन भी मिलता रहता है.

ऑक्सीजन

Image Credit: Pexels

मेल सीहॉर्स को बच्चे जन्म देते वक्त दर्द महसूस होता है.

दर्द

Image Credit: Pexels

मेल सीहॉर्स का साइज़ आम तौर पर 2 से 35 सेंटीमीटर तक होता है. इसके बावजूद ये 50 से 2000 तक बच्चों को जन्म दे सकते हैं.

साइज़

Image Credit: Pexels