स्टाइलिश स्कर्ट लुक

19 Feb 2025

Author : Ritika

स्कर्ट वियर करना कई लड़कियों को पसंद होता है. क्योंकि ये कॉलेज,ऑफिस और हैंगआउट के समय एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं.

स्कर्ट 

Image Credit: Pexels

कुछ स्कर्ट आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए. चलिए उन डिजाइन के बारे में जानते हैं.  

स्कर्ट फैशन

Image Credit: Pexels

ए-लाइन स्कर्ट कैपिटल 'A' की शेप देती है. आप इसे कॉलेज या ऑफिस दोनों जगह वियर कर सकती हैं.

ए-लाइन स्कर्ट

Image Credit: Pexels

बॉसी और क्लासी लुक के लिए ट्यूलिप स्कर्ट को फॉर्मल स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं. ऑफिस में आपको ये स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी.

ट्यूलिप स्कर्ट

Image Credit: AI

नाइफ प्लीट्स को आप फुल स्लीव्स टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इन्हें ऑफिस या कॉलेज दोनों जगह आप पहन सकती हैं.

नाइफ प्लीट्स स्कर्ट

Image Credit: Pexels

मिनी स्कर्ट हमेशा फैशन में इन रहती है. इन्हें आप कॉलेज में या घूमने के लिए पहन सकती हैं.

मिनी स्कर्ट

Image Credit: Pexels

लॉन्ग स्कर्ट आपके वार्डरोब में जरूरी होनी चाहिए. क्योंकि ये गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में वियर की जा सकती हैं.

लॉन्ग स्कर्ट

Image Credit: Pexels

चेक स्कर्ट डिजाइन बहुत पुराना है. लेकिन ये फैशन में हमेशा इन रहता है. इसे आप क्रॉप शर्ट या फुल स्लीव्स टॉप के साथ पहन सकती हैं. 

चेक स्कर्ट 

Image Credit: Pexels