19 Feb 2025
Author : Ritika
स्कर्ट वियर करना कई लड़कियों को पसंद होता है. क्योंकि ये कॉलेज,ऑफिस और हैंगआउट के समय एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं.
Image Credit: Pexels
कुछ स्कर्ट आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए. चलिए उन डिजाइन के बारे में जानते हैं.
Image Credit: Pexels
ए-लाइन स्कर्ट कैपिटल 'A' की शेप देती है. आप इसे कॉलेज या ऑफिस दोनों जगह वियर कर सकती हैं.
Image Credit: Pexels
बॉसी और क्लासी लुक के लिए ट्यूलिप स्कर्ट को फॉर्मल स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं. ऑफिस में आपको ये स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी.
Image Credit: AI
नाइफ प्लीट्स को आप फुल स्लीव्स टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इन्हें ऑफिस या कॉलेज दोनों जगह आप पहन सकती हैं.
Image Credit: Pexels
मिनी स्कर्ट हमेशा फैशन में इन रहती है. इन्हें आप कॉलेज में या घूमने के लिए पहन सकती हैं.
Image Credit: Pexels
लॉन्ग स्कर्ट आपके वार्डरोब में जरूरी होनी चाहिए. क्योंकि ये गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में वियर की जा सकती हैं.
Image Credit: Pexels
चेक स्कर्ट डिजाइन बहुत पुराना है. लेकिन ये फैशन में हमेशा इन रहता है. इसे आप क्रॉप शर्ट या फुल स्लीव्स टॉप के साथ पहन सकती हैं.
Image Credit: Pexels