कभी-कभी ना कहना भी अच्छा होता है 

15 Apr 2025

Author: Ritika

गलती की है तो माफी मांगना अच्छी बात है, ये मैच्योरिटी का साइन है. लेकिन अगर आप छोटी-छोटी बातों पर माफी मांगते है और आपकी गलती भी नहीं है, तो लोग आपको कमजोर समझ सकते हैं.

माफी

Image Credit: Pexels

'ना' कहना आना चाहिए. क्योंकि आपकी चीजों को मना 'ना' करने की आदत की वजह से कोई भी आकर आपको ढेर सारा काम थमा जाएगा और सोचेगा कि ये तो मना ही नहीं करता/करती है.

ना

Image Credit: Pexels

दूसरा इंसान हमें पसंद करें, ये सोचना हमारे नेचर में होता ही है. लेकिन आप अगर सिर्फ दूसरे व्यक्ति को खुश करने के लिए खुद की खुशियां त्याग रहे हैं, तो ये आदत जल्द छोड़ने में भलाई है.

पीपल-प्लीजर

Image Credit: Pexels

अगर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, तो उसे एक्सेप्ट करें. हर बार ये कहना 'बस तुक्का लग गया' या 'इतना भी ये कुछ खास नहीं है' इससे दूसरा इंसान आपकी अचीवमेंट्स को कम समझेगा.

अचीवमेंट्स

Image Credit: Pexels

अगर किसी से आपकी बहस हो गई है, लेकिन आप लड़ाई न करने की वजह से कुछ नहीं बोल रहे और बार-बार ऐसा ही करते हैं, तो लोग समझेंगे की आप खुद के लिए भी खड़े नहीं हो सकते हैं.

विवाद

Image Credit: Pexels

पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, हर जगह बाउंड्री बनाना जरूरी है. यानी की अगर कुछ चीजें आपको पसंद नहीं है, तो सामने वाले को बताएं कि इन चीजों पर बात न करें या ये ना करें.

बाउंड्री

Image Credit: Pexels

एक-दो बार किसी से अप्रूवल लेना ठीक है. लेकिन बार-बार दूसरों से अप्रूवल लेंगे, तो लोग आपको कम कॉन्फिडेंस समझेंगे.

अप्रूवल

Image Credit: Pexels

सेल्फ-केयर आपके फिजिकल, मेंटल और इमोशनल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. अगर इनकी केयर नहीं करेंगे, तो आप स्ट्रेस दिखेंगे और लोग आपको वीक(कमजोर)समझेंगे. 

सेल्फ-केयर

Image Credit: Pexels