27 Mar 2025
Author: Ritika
आप पानी की बचत करते हैं. लेकिन घर के नल से पानी टप-टप गिरता रहता है, तो ये सही नहीं है. इसलिए उसे तुरंत ठीक कराएं क्योंकि एक-एक बूंद पानी से कई लीटर पानी बर्बाद हो जाता है.
Image Credit: Pexels
पानी बचाना है लेकिन देर तक शॉवर में रहना पसंद है, तो फिर कैसे पानी बचा रहे हैं आप? शॉवर में नहाना पसंद है, तो कम पानी का इस्तेमाल करें. नहीं तो बाल्टी पर स्विच कर लें.
Image Credit: Pexels
बर्तन साफ करते हुए नल को चला न रहने दें. जब आप एक बर्तन को ठीक से रख रहे हैं, तो इस बीच नल को बंद कर दें.
Image Credit: Pexels
जब भी बारिश हो तो एक बाल्टी छत पर रख दें, जो पानी बाल्टी में आएगा, उसे आप पेड़-पौधों में डाल सकते हैं. या फिर अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
अपने व्हीकल को धोते समय पाइप की बजाय आप बाल्टी और स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
फल-सब्जियां घर में आती हैं, तो उन्हें वॉश भी किया जाता है. ऐसे में फल-सब्जियों को धोने वाला पानी इकट्ठा करके इसे आप पौधों में डाल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
ज्यादा पानी पीने की राय हमें दी जाती है. लेकिन आपको जितनी प्यास हो, आप उतना ही पानी गिलास में लें क्योंकि ज्यादा पानी लेकर उसे बाद में फेंकना सही नहीं.
Image Credit: Pexels
अगर आपके RO से पानी निकलता है, तो उसे एक बाल्टी में इकट्ठा कर लें. फिर उन्हें पौधों में डालें.
Image Credit: Pexels