26 Dec 2024
Author: Shivangi
सलमान रुश्दी इंडियन-ब्रिटिश लेखक हैं जो अपनी लिखावट के जरिए दुनियाभर में मशहूर हुए. रुश्दी की कुछ ऐसी किताबें हैं, जिन्हें अपनी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
Image Credit: Google
Midnight's Children के लिए सलमान रुश्दी को बुकर प्राइज़ से सम्मानित किया जा चुका है. ये किताब 1947 में भारत की आजादी के बारे में बात करती है.
Image Credit: Google
Shame साल 1983 में प्रकाशित हुई थी. ये नॉवेल एक फिक्शन है, जो पाकिस्तान के काल्पनिक शहरों के बारे में बात करता है.
Image Credit: Google
ये किताब बच्चों के लिए लिखी गई है, जिसकी कहानी हारून नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. इस उपन्यास को 1990 में लिखा गया था.
Image Credit: Google
Imaginary Homelands को 1981 से 1992 के बीच लिखा गया. ये किताब निबंधों का संग्रह है.
Image Credit: Google
The Golden House साल 2017 में पब्लिश की गई है. ये किताब भारतीय और अमेरिकी समाज के बारे में है.
Image Credit: Google
The Moor's Last Sigh साल 1995 में लिखी गई थी. इस उपन्यास की कहानी भारतीय शहरों के बारे में है.
Image Credit: Google
Victory City साल 2023 में प्रकाशित हुई है. किताब की कहानी एक शहर की है, जो महिलाओं द्वारा बनाई गई है.
Image Credit: Google