9 Jan 2025
Author: Shivangi
बटाटा वड़ा वैसे तो महाराष्ट्रीयन डिश है. लेकिन इसे पूरे देशभर में पसंद किया जाता है. इस स्नैक को लोग आमतौर पर नाश्ते में खाना पसंद करते हैं.
Image Credit: Google
कई बार हम घर पर ही मार्केट स्टाइल बटाटा वड़ा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन चूक जाते हैं. लेकिन अपनी रेसपी में कुछ बदलाव लाकर घर पर ही बढ़िया बटाटा वड़ा बना सकते हैं.
Image Credit: Google
बटाटा वड़ा बनाने के लिए आलू, बेसन, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती, जीरा, गरम मसाला, हींग और हल्दी पाउडर जैसी सामग्री का उपयोग होता है.
Image Credit: Google
पहले आलू को अच्छे से मैश कर लें. फिर इसमें अदरक, धनिया पत्ती, जीरा, हींग, हरी मिर्च, गरम मसाला और नमक को मिला लें.
Image Credit: Google
एक बर्तन में बेसन निकाल लें. फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मिलते रहें. ध्यान रहे कि यह घोल पतला न हो, थोड़ा गाढ़ा ही हो. घोल जैसे ही रेडी हो, इसमें नमक को भी मिक्स कर लें.
Image Credit: Google
मिक्स किए गए आलू को छोटे-छोटे गोलों के आकार में बना लें. फिर गोलों को बेसन के घोल में डुबो लें. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और वड़ा को तेल में तलें.
Image Credit: Google
अगर चाहें तो वड़ा में तड़का भी लगा सकते हैं. इसके लिए करी पत्ता, हींग और जीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Google
वड़ा के साथ चटनी के लिए दही, सॉस या हरी चटनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोशिश करें कि वड़ा को गर्म ही सर्व करें.
Image Credit: Google