Date: June 28, 2023

By Jyoti Joshi 

प्रेमचंद की बेहतरीन रचनाएं

गोदान (1936)

स्टोरी ब्रिटिश काल के दौरान देश के गांवों की खराब स्थिति, सामाजिक-आर्थिक अभाव और शोषण के बारे में है. इस उपन्यास पर फिल्म और टीवी शो भी बने हैं. 

Pic Courtesy: Amazon

निर्मला (1927)

उपन्यास एक युवा लड़की निर्मला की कहानी है जिसे अपने पिता की उम्र के एक विधुर से शादी करनी पड़ी. दहेज प्रथा से जुड़े मुद्दों पर भी बात की गई है.

Pic Courtesy: Amazon

गबन (1928)

ये प्रेमचंद के सबसे लोकप्रिय उपन्यासों में से एक है. कहानी आजादी से पहले वाले भारत की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के बारे में है.

Pic Courtesy: Amazon

ईदगाह (1933)

प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानियों में एक. इसमें चार साल के एक अनाथ बच्चे हामिद की कहानी बताई गई है. वो अपनी दादी के साथ रहता है.

Pic Courtesy: Amazon

दो बैलों की कथा (1931)

ये कहानी दो बैल हीरा-मोती और उनके मालिक किसान झूरी की है. प्रेमचंद ने इसमें किसान जीवन में इंसान और पशु के भावनात्मक संबंधों को दिखाया है.

Pic Courtesy: Amazon

शतरंज के खिलाड़ी (1924)

कहानी दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो शतरंज खेलने के आदी हैं. आखिर में वो एक-दूसरे को मार देते हैं. सत्यजीत रे ने इस उपन्यास पर एक फिल्म भी बनाई.

Pic Courtesy: Amazon

प्रतिज्ञा (1927) 

कहानी एक विधवा और विधुर की है. समाज में उनकी समस्याओं की है. घुटन भरी परिस्थितियों में जीने वाली भारतीय महिला की मजबूरी और नियति की है.

Pic Courtesy: Penguin India

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146