Rural Women Entrepreneurs का दम दिखाने वाली रिपोर्ट 

27 Nov 2024

Author: Suryakant

Nasscom Foundation और Krea University ने भारत के गांवों में व्यापार संभालने वाली 24 जिले की 792 महिला उद्यमियों से जुड़ी एक दिलचस्प स्टडी साझा की है.

Nasscom Foundation 

Image Credit: Nasscom Foundation

स्टडी में 34 बरस की औसत उम्र वाली इन women entrepreneurs की वित्तीय स्थिति से लेकर डिजिटल दुनिया से उनके परिचय और एक्सेस के बारे में बताया गया है.

Women Entrepreneurs

Image Credit: Nasscom Foundation

तकनीक की कम पहुंच के बावजूद भी 80 फ़ीसदी महिलाओं ने सोशल कॉमर्स का फ़ायदा उठाया है. 

सोशल कॉमर्स

Image Credit: Nasscom Foundation

रिपोर्ट के मुताबिक़ तकनीक का प्रभाव ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों, मसलन कृषि, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्मॉल रिटेल पर साफ़ नजर आता है.

रिपोर्ट 

Image Credit: Nasscom Foundation

44 फ़ीसदी महिलाएं उनके बिजनेस पर सोशल कॉमर्स के प्रभाव से संतुष्ट हैं. जीएसटी की प्रोसेस को समझने में भी सोशल मीडिया इंटरफेस से मदद मिली है.  

सोशल मीडिया इंटरफेस

Image Credit: Nasscom Foundation

83.2 फ़ीसदी महिला उद्यमी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कस्टमर से बातचीत के लिए करती हैं. हालांकि अभी भी एक बड़ा हिस्सा सेल्स के ऑफ़लाइन तरीक़े पर निर्भर है. 

सोशल मीडिया का इस्तेमाल 

Image Credit: Nasscom Foundation

71 फ़ीसदी महिला उद्यमी सोशल मीडिया को बिजनेस ग्रोथ के लिए जरूरी मानती हैं. हालांकि सिर्फ़ 17.6 ही अपने ऑर्डर और कस्टमर मैनेज करने के लिए डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कर पाती हैं. 

बिजनेस ग्रोथ

Image Credit: Nasscom Foundation

79.5 महिला उद्यमियों के पास ख़ुद का स्मार्टफोन है और बाकी परिवार के सदस्यों का फ़ोन इस्तेमाल करती हैं. हालांकि डिजिटल साक्षरता अभी भी एक बड़ी दिक्कत है.

ख़ुद का स्मार्टफोन  

Image Credit: Nasscom Foundation