06 Apr 2025
Author: Ritika
राजस्थान में मौजूद झीलों का शहर उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है. इस रॉयल सिटी का दीदार करने के लिए लोग विदेश तक से आते हैं. यहां बहुत सुंदर जगहे हैं.
Image Credit: Pexels
सिटी पैलेस राजपूत शैली में बनाया गया है. रात में जगमगाते सिटी पैलेस की खूबसूरती का आप मजा ले सकते हैं. यहां आप लाइट और साउंड शो भी देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
सहेलियों की बाड़ी एक गार्डन है, जो अपने खूबसूरत कमल के तालाबों, फव्वारों, सफेद मार्बल से बने हाथियों के लिए फेमस हैं.
Image Credit: Pexels
सज्जन गढ़ पैलेस अरावली की पहाड़ियों पर बना है. यहां से जो नजारा दिखता है, वो वाकई में देखने लायक होता है.
Image Credit: Pexels
इस म्यूजियम में आपको एक से बढ़कर एक कार देखने के लिए मिलेगी. कहा जाए तो ये क्लासिक ऑटोमोबाइल का खजाना है.
Image Credit: Pexels
बागोर की हवेली में आप फोल्क डांस और म्यूजिक का मजा लेने के लिए जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इसे Lake Garden Palace भी कहा जाता है. ये महल संरचना संगमरमर और पीले बलुआ पत्थर से बनी है.
Image Credit: Pexels
उदयपुर में आप फतेहसागर लेक, पिछोला लेक, बाहुबली हिल्स, अम्बराई घाट, जगदीश मंदिर भी जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels