सिक्किम की खूबसूरत जगहें

13 Nov 2024

Author: Shivangi

सिक्किम हिमालय में बसा है, जो काफी खूबसूरत है. लेकिन इस जगह की खूबसूरती ठंड में और बढ़ जाती है. सिक्किम में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां ठंड के मौसम में जरूर जाना चाहिए. 

सिक्किम

Image Credit: Pexels

कूपुक लेक को फ्रोजन लेक भी कहा जाता है. इसके आस-पास लंबे पहाड़ हैं, जो हाथी की तरह दिखते हैं.

कूपुक लेक  

Image Credit: Pexels

युमथांग को सिक्किम का स्विट्ज़रलैंड माना जाता है. ठंड के दिनों में ये जगह बर्फ से ढकी होती है. युमथांग में खूबसूरत घाटियां हैं, इसके अलावा, यहां गर्म पानी के झरने भी हैं.

युमथांग  

Image Credit: Pexels

लाचेन सिक्किम का एक गांव है. लाचेन समुद्र तल से लगभग 2750 मीटर की ऊंचाई पर है. लाचेन में घूमने के लिए चोपता घाटी, ग्रीन लेक, लाचेन मठ, कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान, रोडोडेंड्रोन जैसी जगहें हैं.

लाचेन  

Image Credit: Pexels

चांगू गंगटोक से लगभग 38 किमी की दूरी पर है. यह जगह चट्टानों से घिरी है. ठंड में घूमने के लिए यहां जा सकते हैं.

चांगू झील  

Image Credit: Pexels

गुरुडोंगमार झील सिक्किम जिले में है. यह झील चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई है. इस झील को भारत की सबसे ऊंची और सुंदर झीलों में से एक माना जाता है.

गुरुडोंगमार झील  

Image Credit: Pexels

नाम्ची सिक्किम का एक शहर है. इस जगह को बौद्ध तीर्थस्थल भी माना जाता है. यहां नामची मठ, रालंग मठ, टेंडोंग हिल, समद्रुप्से पहाड़ी जैसी जगहें घूमने के लिए हैं.

नाम्ची  

Image Credit: Pexels

ज़ीरो पॉइंट को यूमे सामदोंग के नाम से भी जाना जाता है. यह जगह समुद्र तल से लगभग 15,300 फीट की ऊंचाई पर है. ज़ीरो पॉइंट पर 14 गर्म पानी के झरने हैं.

ज़ीरो पॉइंट 

Image Credit: Pexels