सोशल मीडिया के ज्यादा यूज से हो सकता है ये खतरा

13 Feb 2024

Author: Shivangi

कई देशों में कम उम्र के बच्चों के फोन इस्तेमाल को लेकर नए कानून बनाए गए हैं. इसके पीछे का कारण है सोशल मीडिया. जिसके अधिक इस्तेमाल से बच्चों के दिमाग पर सही असर नहीं पड़ रहा है.

कानून

Image Credit: Pexels

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में एक स्टडी की गई. जिसके मुताबिक फोन और सोशल मीडिया के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से लोगों की नींद पर असर हो रहा है. उनकी याददाश्त कमजोर होती जा रही है. इसके अलावा लोगों का अटेंशन स्पैन भी कम हो गया है.

याददाश्त

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से दिमाग हमेशा फोन के बारे में सोचता रहता है. इसके अलावा बार-बार सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और व्यू चेक करते रहते हैं.

लाइक

Image Credit: Pexels

लोग बार-बार काम छोड़ पर फोन चेक करते रहते हैं. जिससे काम से ध्यान शिफ्ट होता रहता है. लोग फोन पर इतने डिपेंड हो जाते हैं कि सोशल मीडिया से वैलिडेशन लेने लगते हैं.

चेक

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया की आदत कम करने के लिए किताब पढ़ सकते हैं. म्यूजिक या डांस सीख सकते हैं. खुद को कई नई भाषाएं सीखने में लगा सकते हैं. इसके अलावा खुद को आउटडोर और इंडोर गेम खेलने में लगा सकते हैं.

म्यूजिक या डांस

Image Credit: Pexels

सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बचने के लिए एक समय निर्धारित कर लें. फोन इस्तेमाल में ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट समय ही लें.

20 मिनट

Image Credit: Pexels

दिनभर में कम से कम 20 मिनट माइंडफुलनेस के लिए निकालें. इससे फोकस करने में मदद मिलती है. सुबह उठते ही फोन का इस्तेमाल न करें. पहले अपना समय जरूरी काम को दें.

माइंडफुलनेस

Image Credit: Pexels

रात में सोने से 1 घंटे पहले फोन का इस्तेमाल न करें. इससे नींद पर प्रभाव पड़ता है. नींद कम से कम 8 घंटे की जरूर लें. क्वालिटी नींद लेने से याददाश्त मजबूत होती है.

नींद

Image Credit: Pexels