ठंड के मौसम में कहां घूमने जा सकते हैं?

09 Nov 2024

Author: Shivangi

इंडिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो काफी सुंदर हैं. और इन जगहों की खूबसूरती ठंड में और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

ठंड का मौसम 

Image Credit: Pexels

'गुलमर्ग' कश्मीर में है. ऐसे तो यह जगह हर मौसम में ही खूबसूरत लगती है. लेकिन ठंड में बर्फ की वजह से इस जगह की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

गुलमर्ग

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को बर्फबारी का अनुभव करना है, वे लोग शिमला के 'कुफरी' घूमने जा सकते हैं.

शिमला-कुफरी

Image Credit: Pexels

हिमाचल प्रदेश का 'मनाली' भी ठंड के दिनों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. 'मनाली' ठंड में चारों तरफ से ढका रहता है. यहां पर पैराग्लाइडिंग और बाइकिंग ट्रिप भी की जा सकती है.

मनाली

Image Credit: Pexels

'औली' उत्तराखंड में है. ठंड में घूमने के लिए यह जगह एक बेहतरीन ऑप्शन है. दिसंबर से इस जगह पर बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है.

औली

Image Credit: Pexels

हिमाचल प्रदेश में बसा 'डलहौजी' भी ठंड में घूमने के लिए शानदार जगह है. यहां पर ट्रेन, बस या अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं.

डलहौजी

Image Credit: Pexels

ठंड के मौसम में 'कच्छ' का तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. इस जगह पर घूमने जाने के लिए सबसे उचित महीना अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है.

कच्छ

Image Credit: Pexels

'वायनाड' केरल में है. जिन लोगों को ज्यादा ठंड पसंद नहीं है, वे 'वायनाड' घूमने जा सकते हैं. इस जगह पर घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मई के बीच का महीना होता है.

वायनाड

Image Credit: Pexels