17 April 2025
Author: Shivangi
इस धरती पर अरबों जीव हैं. लेकिन कुछ जीव ऐसे हैं जिनका जीवन इस धरती पर 70 करोड़ साल से भी ज्यादा है.
Image Credit: Pexels
जेलीफ़िश एक समुद्री जीव है. जिसे धरती का सबसे पुराना जीव माना जाता है. वहीं, इस जीव का जीवन धरती पर 50 करोड़ साल बताया जाता है.
Image Credit: Pexels
ये जीव समुद्र में पाए जाते हैं. इस जीव पर एक कठोर कवच होता है. जो लगभग 50 करोड़ साल पुराना है.
Image Credit: Pexels
समुद्र में पाए जाने वाले सभी विशाल जीवों में से एक शार्क भी है. जिसका जीवन इस धरती पर 40 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है.
Image Credit: Pexels
ऐसा माना जाता है कि मगरमच्छ इस धरती पर तब से हैं. जब से डायनासोर हैं. इस जीव को 20 करोड़ साल पुराना बताया जाता है.
Image Credit: Pexels
बिच्छू का जीवन इस धरती पर 43 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है.
Image Credit: Pexels
'मिलीपीड' एक कीड़ा है. जिसके पास 10 से भी ज्यादा पैर होते हैं. इस जीव को 40 करोड़ साल पुराना बताया जाता है.
Image Credit: Pexels
ड्रैगनफ्लाई एक उड़ने वाला कीड़ा है. जो गर्मियों के मौसम में ज्यादा नजर आता है. इस जीव को 30 करोड़ साल पुराना बताया जाता है.
Image Credit: Pexels