भारत की ऐतिहासिक लाइब्रेरी

8 Nov 2024

Author: Shivangi

भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक लाइब्रेरीज़ हैं, जो 100 सालों से भी ज्यादा पुरानी हैं.

लाइब्रेरीज़ 

Image Credit: Pexels

'नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया' कोलकाता के अलीपुर में है. इस लाइब्रेरी की स्थापना 1836 में हुई थी.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया

Image Credit: Pexels

एशियाटिक सोसाइटी लाइब्रेरी लगभग 220 साल पुरानी है. जिसकी स्थापना 1804 में की गई थी. ये लाइब्रेरी मुंबई में है.

एशियाटिक सोसाइटी लाइब्रेरी 

Image Credit: Pexels

त्रिवेन्द्रम पब्लिक लाइब्रेरी 'केरल' में है. इस लाइब्रेरी की स्थापना 1829 में हुई थी.

त्रिवेंद्रम पब्लिक लाइब्रेरी

Image Credit: Pexels

सरस्वती महल पुस्तकालय तमिलनाडु के तंजावुर में है. ऐसा माना जाता है कि इस लाइब्रेरी की स्थापना 16वीं शताब्दी में हुई थी.

सरस्वती महल पुस्तकालय

Image Credit: Pexels

शेषाद्रि अय्यर मेमोरियल हॉल की स्थापना 1915 में बैंगलुरु में हुई थी.

शेषाद्रि अय्यर मेमोरियल हॉल

Image Credit: Pexels

रज़ा लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश के रामपुर में है. जिसकी स्थापना 18वीं सदी में हुई थी.

रज़ा लाइब्रेरी

Image Credit: Pexels

कृष्णदास शामा सेंट्रल लाइब्रेरी गोवा के पणजी में है. इस लाइब्रेरी की स्थापना 1832 में हुई थी. ऐसा माना जाता है कि इस लाइब्रेरी में 180,000 से भी ज्यादा किताबें हैं.

कृष्णदास शामा सेंट्रल लाइब्रेरी

Image Credit: Pexels