8 April 2025
Author: Shivangi
दुनिया में कई ऐसी घूमने की जगहें हैं जहां घूमने हर साल लाखों की संख्या में लोग जाते हैं. ये जगहें न सिर्फ मशहूर हैं बल्कि महंगी भी हैं.
Image Credit: Pexels
St. Barts एक खूबसूरत कैरिबियाई द्वीप है. ये जगह फ्रांस का हिस्सा है जो लक्ज़री याच, रिज़ॉर्ट और हाई-एंड लाइफस्टाइल के लिए फेमस है.
Image Credit: Pexels
St. Moritz स्विट्ज़रलैंड में है. ये यूरोप की सबसे महंगी जगहों में से एक है.
Image Credit: Pexels
नॉर्वे का Lofoten Islands काफी खूबसूरत जगह है. ये जगह पहाड़, समुद्र तट और अतरंगी मछलियों के लिए मशहूर है.
Image Credit: Pexels
Paris को दुनिया का सबसे सुंदर और प्यारा शहर माना जाता है. ये शहर फैशन, यहां की घूमने की जगहों और एफिल टॉवर के लिए मशहूर है.
Image Credit: Pexels
अमेरिका का सबसे मशहूर शहर New York दुनियाभर में फेमस है. इस शहर का खाना, टिकट्स और होटल सब कुछ काफी महंगे हैं. इस शहर में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, टाइम्स स्क्वायर, सेंट्रल पार्क और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग है.
Image Credit: Pexels
Tokyo दुनिया के सबसे साफ-सुथरे जगहों में से एक है. Tokyo में घूमने की कई मशहूर जगहें हैं. जिसमें टोक्यो टावर, शिंजुकु ग्योएन राष्ट्रीय उद्यान और टोक्यो स्काईट्री जैसी जगहें शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
ब्रिटेन का शहर London में घूमने के लिए बकिंघम पैलेस, ब्रिटिश म्यूजियम, लंदन आई, बिग बेन और टावर ब्रिज जैसी कई जगहें हैं.
Image Credit: Pexels