29 Nov 2024
Author: Poline Barnard
अगर मुंबई की दो सबसे प्रसिद्ध चीजों की बात करें, जिसके लिए ये शहर इतना मशहूर है. तो वो है सबसे पहला बॉलीवुड और दूसरा यहां का टेस्टी स्ट्रीट फूड. शहर भर में आप हर गली के पास फूड स्टॉल लगे हुए देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
वड़ा पाव मुंबई का सबसे फेमस फूड है.1966 में अशोक वैद्य नाम के एक शख्स ने बनाया था. उनके द्वारा पहला वड़ा पाव स्टॉल दादर स्टेशन पर लगाया गया था. इसके साथ हरी मिर्च और चटनी दी जाती है.
Image Credit: Pexels
पाव भाजी को मुंबई वालों की फेवरेट डिश माना जाता है. पाव भाजी की भाजी में टमाटर, आलू, मटर, पनीर जैसी कई सब्जियों को मिक्स करके बनाया जाता है. और इसके ऊपर खूब सारा बटर डाला जाता है.
Image Credit: Pexels
फ्रेंकी मुंबई की सड़कों पर परोसे जाने वाला सबसे प्रसिद्ध रोल्स में से एक है. प्रत्येक फ्रेंकी रोल के लिए फिलिंग एक ही कंपनी (टिब्स) द्वारा बनाई जाती है. रोल वेज और नॉन वेज दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं.
Image Credit: Pexels
ये एक यूनीक आइटम है, जिसमें सफेद मटर के साथ ग्रेवी होती है. जिसे आलू टिक्की के साथ सर्व किया जाता है और ऊपर से धनिया और कुछ स्पेशल चटनी डाली जाती है. रगड़ा पैटीस आपको मुंबई में कहीं भी मिल जाएगी.
Image Credit: Pexels
मुंबई का सबसे फेमस फूड है कीमा घोटाला. कीमा घोटाला कीमा और अंडे का स्वादिष्ट मिश्रण है. अगर आप भी अंडा या कीमा दोनों में से एक चीज खाना पसंद करते हैं, तो आपको इस डिश को जरूर चखना चाहिए.
Image Credit: Pexels
भारत के लोगों को यह फूड मुंबई वालों की देन है, बता दें कि चाइनीज भेल में नूडल्स को फ्राई किया जाता है. और फिर इसमें प्याज, टमाटर मिर्च और शेजवान सॉस डालकर बनाया जाता है. चाइनीज भेल खूब चटपटी होती है.
Image Credit: Pexels
मोदक एक प्रकार का पकवान है, जो चावल के आटे, खोये तथा चीनी से बनाया जाता है. मोदक एक लोकप्रिय मिठाई है, जिसे महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाया जाता है.
Image Credit: Pexels