20 Dec 2024
Author: Shivangi
दिसंबर आते ही दुनियाभर में क्रिसमस का उत्साह दिखने लगता है. दुनिया के कई शहरों को सजाया जाता है, बड़े मार्केट लगाए जाते हैं. ऐसे ही कुछ देश हैं, जहां पर क्रिसमस में लगने वाले मार्केट काफी फेमस हैं.
Image Credit: Pexels
वियना क्रिसमस मार्केट Austria में है. इस मार्केट को क्रिसमस के वक्त खूब सजाया जाता है और फ्रूट वाइन की खास व्यवस्था होती है.
Image Credit: Pexels
Poland के क्राको शहर में क्रिसमस पर काफी बड़ी मार्केट लगाई जाती है. इस मार्केट में मनोरंजन के लिए कई चीजें होती हैं.
Image Credit: Pexels
एडिनबर्ग क्रिसमस मार्केट Scotland के Edinburgh शहर में लगती है. इस मार्केट को काफी खास तरीके से सजाया जाता है. दुकानों के ऊपर कई तरह की लाइट लगी होती हैं. 2023 में ये मार्केट 7 सप्ताहों तक लगी थी.
Image Credit: Pexels
Germany के फ्रैंकफर्ट शहर में 'फ्रैंकफर्ट क्रिसमस मार्केट' को लगाया जाता है. ये मार्केट दुनिया के सबसे पुराने मार्केट में से एक है. ऐसा माना जाता है कि इस मार्केट की शुरुआत 1393 में हुई थी.
Image Credit: Pexels
Canada के Toronto में लगने वाला 'टोरंटो क्रिसमस मार्केट' दुनिया के सबसे बड़े क्रिसमस मार्केट में से एक है.
Image Credit: Pexels
Switzerland के Basel शहर में लगने वाला मार्केट दुनिया के सबसे सुंदर मार्केट में से एक है. इस मार्केट को क्रिसमस पर काफी खास तरीके से सजाया जाता है.
Image Credit: Pexels
Austria का साल्ज़बर्ग शहर का मार्केट क्रिसमस के लिए काफी मशहूर है. इस मार्केट की शुरुआत 15वीं शताब्दी में ही हो गई थी.
Image Credit: Pexels