दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ियाँ

12 Nov 2024

Author: Poline Barnard

ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली यह मकड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ियों में से एक है.इसके काटने से 40 मिनट में इंसान की मृत्यु हो सकती है.

सिडनी फ़नल-वेब स्पाइडर

Image Credit: Credit name

ये देखने के काली और भूरी रंग की होती है. इसके पैरों पर काफी रुएं मौजुद होते है. अगर ये काट ले तो इंसान के मुंह से लगातार लार बहती रहती है.

ब्राज़ीलियन वंडरिंग स्पाइडर

Image Credit: Credit name

ऑस्ट्रेलिया और एशिया में पाई जाने वाली Redback Spider की पीठ पर एक लाल पट्टी भी होती है. रेडबैक मकड़ी के काटने से दर्द हो सकता है. हालांकि ये बहुत कम ही घातक होती है.

रेडबैक स्पाइडर

Image Credit: Credit name

Black Widow spider अपने नाम के कारण प्रसिद्ध है. क्योंकि मादा मकड़ियां संभोग के बाद कभी-कभी नर को मारने और खाने के लिए जानी जाती है.

ब्लैक विडो स्पाइडर

Image Credit: Credit name

Hobo Spider आमतौर पर भूरे या जंग के रंग के होती है. होबो स्पाइडर जहरीली होती है लेकिन अपने मूल यूरोपीय रेंज में खतरनाक नहीं मानी जाती है.

हॉबो स्पाइडर

Image Credit: Credit name

Brown Recluse Spider के काटने पर भयानक दर्द होता है. पूरे शरीर में खुजली होने लगती है. इसका इलाज भी आसान नहीं है. कई बार महीने भर तक ठीक नहीं होता. लेकिन इसके काटने से मौत नहीं होती.

ब्राउन रिक्लूज़ स्पाइडर

Image Credit: Credit name

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी Funnel Web Spider है. इसके जहर से किसी भी छोटे बच्चे की मौत पांच मिनट में हो सकती है. जबकि पांच साल से के ऊपर के बच्चों की मौत दो घंटो में हो सकती है.

फनेल वेब स्पाइडर

Image Credit: Credit name

Large Orb-Weaver Spiders भी 8.5 फीसदी सांपों को मारकर खाती है. इनके जाल में अगर चमगादड़ और पक्षी फंस जाएं तो वह भी इस मकड़ी के शिकार बन जाते है.

लार्ज ओर्ब-वीवर मकड़ी

Image Credit: Credit name