मोर की प्रजातियां

26 Nov 2024

Author: Shivangi

हम सभी ने आस-पास एक तरह के मोर देखे होंगे. लेकिन मोरों की भी कई प्रजातियां हैं. जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पाए जाते हैं.

मोर 

Image Credit: Pexels

भारत में पाए जाने वाले मोर का नाम 'पैवो क्रिस्टेटस' है. इस मोर के शरीर का ज्यादातर हिस्सा नीला होता है. इस मोर का वजन 4 से 6 किलो के बीच होता है.

भारतीय मोर 

Image Credit: Pexels

ग्रीन पीफाउल मोर इंडोनेशिया में पाए जाते हैं. ये मोर हरे रंग के होते हैं. इनकी लंबाई लगभग 3 मीटर की होती है. इनकी आयु 25 से 30 साल के बीच होती है.

ग्रीन पीफाउल

Image Credit: Pexels

कांगो मोर की प्रजाति अफ्रीका में पाई जाती है. ये मोर हरे रंग के होते हैं और थोड़े चमकीले होते हैं. इनकी लंबाई 2.12 मीटर की होती है. वहीं इनका वजन लगभग 5 से 6 किलो के बीच होता है.

कांगो 

Image Credit: Pexels

सफेद मोर दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाए जाते हैं. इस मोर की लंबाई लगभग 215 सेंटीमीटर होती है. वहीं इसकी ऊंचाई 50 सेंटीमीटर है.

सफेद मोर

Image Credit: Pexels

ब्लैक सोल्डर मोर की प्रजाति ब्रिटेन में पाई जाती है. इस मोर का वजन लगभग 10 पाउंड होता है. वहीं इनके पंख की लंबाई 50 से 60 इंच के बीच होती है.

ब्लैक सोल्डर मोर 

Image Credit: Pexels

ओपल पीफाउल मोर की प्रजाति 1990 के दशक में पहली बार अमेरिका में खोजी गई थी. इस मोर का रंग ग्रे होता है. इस मोर की लंबाई लगभग ढाई मीटर होती है.

ओपल पीफाउल 

Image Credit: Pexels

बर्मी मोर की प्रजाति म्यांमार में पाई जाती है. इस मोर को शाही मोर के नाम से भी बुलाते हैं. इस मोर के पंखों की लंबाई लगभग 5 फीट होती है.

बर्मी मोर

Image Credit: Pexels