कई तरह की प्रजातियां होती हैं बंदरों की

17 Nov 2024

Author: Shivangi

बंदरों की एक प्रजाति नहीं होती है, बल्कि 200 से भी अधिक प्रजातियां होती हैं, जो दुनिया के अलग-अलग कोनों में पाई जाती हैं.

प्रजाति 

Image Credit: Pexels

कैपुचिन बंदर को न्यू वर्ल्ड बंदर कहा जाता है. ये काफी स्मार्ट होते हैं. इस जीव की आयु 10 से 25 साल के बीच होती है. कैपुचिन बंदर सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.

कैपुचिन बंदर

Image Credit: Pexels

मकैक एशिया, उत्तरी अफ़्रीका और यूरोप में पाए जाते हैं. इस बंदर की भारत में कई और प्रजातियां पाई जाती हैं. इनकी आयु 25 से 30 साल के बीच होती है.

मकैक

Image Credit: Pexels

पिथेसीडे बंदर को टिटि बंदर, साकी के नाम से भी बुलाया जाता है. इस बंदर की लंबे फर वाले पूंछ होती है. ये उत्तरी पेरू, दक्षिणी कोलंबिया और उत्तर-पश्चिमी ब्राज़ील में पाए जाते हैं.

पिथेसीडे

Image Credit: Pexels

बंदर की ये प्रजाति खासकर एशिया और अफ़्रीका के महाद्वीपों में पाई जाती है. ओल्ड वर्ल्ड मंकी 25 से 30 साल के बीच जीते हैं.

ओल्ड वर्ल्ड मंकी

Image Credit: Pexels

सेबिडा मेक्सिको, मध्य और दक्षिण अमेरिका जैसे स्थानों पर पाई जाती है. इस प्रजाति की पूंछ लंबी होती है, और इनके शरीर लंबा होता है.

सेबिडा

Image Credit: Pexels

बंदरों की ये ऐसी प्रजाति है जो रात में जागते हैं और दिन में सोते हैं. इनकी आंखें नारंगी और भूरे रंग की होती हैं. नाइट मंकी को डौरौकोलिस के नाम से भी बुलाया जाता है.

नाइट मंकी

Image Credit: Pexels

नाइट मंकी को आऊल मंकी भी कहा जाता है. खाने में ये फल, कीड़े और सब्जियां खाते हैं.

आऊल मंकी

Image Credit: Pexels