जॉब इंटरव्यू में न करें ये भूल

21 Feb 2025

Author: Ritika

एक जॉब इंटरव्यू सिर्फ आपके क्वालिफिकेशन पर ही बेस्ड नहीं होता. बल्कि आप खुद को कैसे प्रेजेंट करते हैं. ये भी जरूरी होता है.

जॉब इंटरव्यू

Image Credit: Pexels

अगर इंटरव्यू के दौरान आप कुछ गलत कह जाते हैं तो ये हायरिंग मैनेजर को डाउट में डाल सकता है. चलिए जानते हैं कि कौनसी गलती से बचना चाहिए.

डाउट

Image Credit: Pexels

जिस भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं. उसके बारे में पहले थोड़ी रिसर्च करें. कंपनी के मिशन, वैल्यू और सर्विस के बारे में पढ लें.

कंपनी रिसर्च

Image Credit: Pexels

इंटरव्यू के समय कभी ये न दिखाए कि आपको जॉब की जरूरत है. कंपनी को ऐसे कर्मचारी की जरूरत होती है, जो कॉन्फिडेंट हो. ना की ऐसे शख्स की जो सिर्फ पे चैक के बारे में सोच रहा है.

जरूरत

Image Credit: Pexels

इंटरव्यू में पुराने जॉब की बुराई न करें. आपने वहां क्या सिखा और कैसे आप नए चैलेंज के लिए तैयार हैं. इस पर बात करें.

हेट जॉब

Image Credit: Pexels

इंटरव्यू के शुरुआत में ही सैलरी की बात न करें. ऐसा करने से आपको मनी-फोकस्ड पर्सन समझा जाएगा. सैलरी पर बात करने के लिए सही समय का इंतजार करें.

सैलरी

Image Credit: Pexels

'मेरे पास कोई सवाल नहीं है' ऐसा न कहें. कंपनी से जुड़े या रोल से जुड़े या जो भी आपके सवाल हैं उन्हें पूछें.

सवाल

Image Credit: Pexels

अगर आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है तो अपनी स्किल्स को हाईलाइट करें. और जल्दी काम सीखने की एबिलिटी के बारे में बताएं.

एक्सपीरियंस

Image Credit: Pexels