9 Jan 2025
Author: Shivangi
कई बार हम किसी भी चीज़ को खरीदते वक्त उसके रंग का भी ध्यान रखते हैं. और कई बार हम कोई चीज़ खरीदते ही इसलिए हैं, क्योंकि हमें उसका रंग भा जाता है.
Image Credit: Pexel
रंगों के पीछे भी एक साइंस होता है. जो लोगों को उसके नेचर के बारे में बताता है. इसके अलावा हर रंग किसी न किसी फीलिंग से जुड़ा है.
Image Credit: Pexel
जैसे कभी सोचा है कि अस्पताल में हरे या नीले रंग का पर्दा ही क्यों होता है? इसके पीछे का कारण ये है कि हरे या नीले रंग से मन शांत रहता है और आंखों को आराम मिलता है.
Image Credit: Pexel
लाल रंग को प्यार, ऊर्जा, जुनून और खतरे का रंग माना जाता है.
Image Credit: Pexel
पर्पल रंग क्रिएटिविटी और रॉयलिटी को दर्शाता है.
Image Credit: Pexel
सफेद रंग को शांति, शुरुआत और शुद्धता का रंग माना जाता है.
Image Credit: Pexel
नीले को विश्वास का रंग मानते हैं. इसके अलावा इस रंग को भरोसे का रंग भी कहते हैं.
Image Credit: Pexel
पीले रंग को दोस्ती, खुशी, जॉय और पॉज़िटिविटी का रंग माना जाता है. इसलिए अक्सर होटलों, रेस्टोरेंट में इसका इस्तेमाल खूब होता है.
Image Credit: Pexel