10 Apr 2025
Author: Ritika
दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जो द्वीप यानी Island पर बने हैं. कोई देश एक द्वीप पर बना है, तो कोई छोटे-छोटे द्वीपों की मदद से बना हुआ है.
Image Credit: Pexels
आइसलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. ये देश एक द्वीप पर बना है.
Image Credit: Pexels
सिंगापुर भी एक द्वीप देश है. ये Johor–Singapore Causeway के जरिए मुख्य भूमि से जुड़ा हुआ है.
Image Credit: Pexels
बहरीन भी एक ही द्वीप पर बना हुआ है. लेकिन ये देश भी King Fahd Causeway के जरिए मैन लैंड से जुड़ा हुआ है.
Image Credit: Pexels
कई खूबसूरती समुद्री तटों वाला ये देश एक या दो नहीं बल्कि लगभग 17 हजार आइलैंड से मिलकर बना है. इन द्वीपों में दुनिया का 6वें नंबर का सबसे बड़ा द्वीप Sumatra भी शामिल है.
Image Credit: Pexels
साफ देशों में आने वाला जापान भी एक या दो नहीं बल्कि लगभग 6,800 द्वीपों से बना हुआ है.
Image Credit: Pexels
फिलीपींस लगभग 7 हजार से ज्यादा द्वीपों और टापुओं से बना हुआ एक आइलैंड देश है.
Image Credit: Pexels
मालद्वीप भी कई छोटे-छोटे द्वीपों से बना हुआ एक देश है.
Image Credit: Pexels