9 Dec 2023
Author: Shivangi
कुत्तों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनका स्वभाव इस पर निर्भर करता हैं कि वे किस ब्रीड से हैं. लेकिन अगर किसी का नेचर शांत है, तो उन्हें ये इन कुत्तों की ब्रीड काफी पसंद आएगी.
Image Credit: Pexels
'ब्लडहाउंड' नस्ल के कुत्ते फ्रांस में पाए जाते हैं. इसकी सुघने की क्षमता काफी शानदार होती है. लेकिन ये काफी आलसी होते हैं. इन्हें घूमना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.
Image Credit: Pexels
मास्टिफ़ नस्ल के कुत्ते तिब्बत, इंग्लैंड और भारत में पाए जाते हैं. ये साइज में काफी बड़े होते हैं. जो कई बार डरावने लग सकते हैं. लेकिन इनका नेचर शांत होता है. और इन्हें आराम बहुत पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
'ग्रेट डेन' जर्मन ब्रीड के कुत्ते होते हैं. ये थोड़े विशाल दिखते हैं लेकिन एक्टिव बिल्कुल नहीं होते हैं. इन्हें दौड़ना पसंद नहीं होता है. पर आराम करना बहुत अच्छा लगता है.
Image Credit: Pexels
चाउ-चाउ ब्रीड के कुत्ते आमतौर पर चीन में पाए जाते हैं. ये काफी बड़े दिखते हैं. लेकिन खतरनाक बिल्कुल नहीं होते. इन्हें आराम करना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
शिह त्ज़ु मूल रूप से तिब्बत में पाए जाते हैं. ये काफी छोटे होते हैं. इसके बाल काफी लंबे होते हैं. शिह त्ज़ु बिल्कुल फुर्तीले नहीं होते. इन्हें आराम करना पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
शार पेई चीनी कुत्ते की प्रजाति है. ये साइज में काफी छोटे होते हैं और ये ज्यादा एक्टिव नहीं होते हैं. इन्हें सोना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
इंग्लिश बुलडॉग आलसी कुत्तों में से एक होते हैं. ये अपना ज्यादातर वक्त सोकर बिताते हैं.
Image Credit: Pexels