चिड़ियों को खाने वाली मकड़ी

14 Nov 2024

Author: Shivangi

मकड़ी की लगभग 40000 प्रजातियां होती हैं. जिसमें से कुछ काफी बड़ी होती हैं, वहीं कुछ काफी छोटी. बड़ी मकड़ियों में सबसे पहला नाम गोलियथ बर्डईटर का आता है. 

प्रजातियां 

Image Credit: Pexels

गोलियथ बर्डईटर अमेरिका में पाई जाती है. इसके अलावा वेनेज़ुएला, उत्तरी ब्राज़ील, गुयाना, फ़्रेंच गुयाना में भी मिलती है. 

गोलियथ बर्डईटर 

Image Credit: Pexels

गोलियथ बर्डईटर घने जंगलों में पाई जाती है. ये रेशम से बने बिलों, पहाड़ों और पेड़ की जड़ों के नीचे रहती हैं. 

घर  

Image Credit: Pexels

ये मकड़ी अपने भोजन के लिए सिर्फ कीड़े-मकोड़े नहीं खाती है. ये पक्षियों का भी शिकार करती है. 

भोजन

Image Credit: Pexels

ये मकड़ी बड़ी तो होती है, लेकिन जहरीली नहीं होती है. अगर ये इंसानों को काट ले तो उन्हें सिर्फ सूजन या दर्द ही होता है. 

जहरीली  

Image Credit: Pexels

फीमेल गोलियथ बर्डईटर मेल गोलियथ बर्डईटर से ज्यादा जीती हैं. मेल 3 से 6 साल तक जीते हैं. वहीं, फीमेल 15 से 25 साल के बीच जीती हैं. 

उम्र

Image Credit: Pexels

गोलियथ बर्डईटर एक बार में 100 अंडे देती है. वहीं, मकड़ियों की कुछ प्रजातियां एक बार में 1000 से 2000 अंडे देती हैं. 

अंडे  

Image Credit: Pexels

गोलियथ बर्डईटर का दूसरा नाम गोलियथ टारेंटुला है. इस जीव की लंबाई कई बार 11 इंच भी होती है. 

गोलियथ टारेंटुला  

Image Credit: Pexels