2024 में लोगों ने इन एक्टर्स को किया काफी पसंद 

23 Dec 2024

Author: Shivangi

2024 में कई नए एक्टर और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री ली और अपनी पहचान बना ली. इनमें से कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले भी काफी काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान इसी साल मिली. 

एक्टर्स और एक्ट्रेस

Image Credit: Instagram

आपने नितांशी गोयल को 'विकी डोनर', 'M S धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'पोशम पा' जैसी कई फिल्मों में देखा होगा. नितांशी 2012 से काम कर रही हैं. मगर 2024 में आई 'लापता लेडीज़' उन्हें सिनेमाई पटल पर लेकर आई. 

नितांशी गोयल

Image Credit: Imdb

लक्ष्य लालवानी 'अधूरी कहानी हमारी' और 'परदेस' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे. इसके बाद लक्ष्य ने 2024 में करण जौहर और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'किल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसे निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था.

लक्ष्य ललवानी

Image Credit: Imdb

ये प्रतिभा रंटा हैं, जिन्होंने साल 2024 में शमा से जया तक का सफर तय किया. उन्होंने 'लापता लेडीज़' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

प्रतिभा रंटा

Image Credit: Imdb

दीपक कुमार, 'लापता लेडीज़' का वो ग्रीन फ्लैग पति. जिसकी कामना शायद हर लड़की कर रही है. दीपक चौंका देने वाली चीज़ें करता है. ये किरदार निभाया है स्पर्श श्रीवास्तव ने. हालांकि ये पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं.

स्पर्श श्रीवास्तव

Image Credit: Imdb

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने Netflix की फिल्म 'महाराज' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. इस फिल्म के बाद अब वो दो और फिल्मों में काम कर रहे हैं. 

 जुनैद खान

Image Credit: Imdb

इस लिस्ट में अगला नाम है पश्मिका रौशन का. रिश्ते में ये ऋतिक रौशन की भतीजी लगती हैं. पश्मीना ने 2024 में 'इश्क विश्क रीबाउंड' नाम की सीक्वल से अपना फिल्मी करियर शुरू किया है. 

पश्मीना रौशन

Image Credit: Imdb

अंजनी धवन ने फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. अंजनी, वरुण धवन की भतीजी हैं. इसके बाद वो सलमान खान की 'सिकंदर' में भी काम कर रही हैं.  

अंजनी धवन

Image Credit: Imdb