7 Nov 2024
Author: Shivangi
कई लोग हैं, जिन्हें सुंदर प्राकृतिक जगहों पर घूमना काफी पसंद होता है. ऐसे में झीलें घूमना एक अच्छा ऑप्शन है. भारत में कई ऐसी खूबसूरत झीलें हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई हैं.
Image Credit: Pexels
'डल झील' कश्मीर में है. ये झील शिकारा की सवारी और हाउसबोट्स के लिए काफी मशहूर है.
Image Credit: Pexels
जम्मू और कश्मीर की वुलर झील को ताजे पानी वाली झील कहा जाता है. ये झील 40 किलोमीटर में फैली है. वुलर झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली झीलों में से एक है.
Image Credit: Pexels
चिल्का झील ओडिशा में है. इस झील को घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच माना जाता है.
Image Credit: Pexels
उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, जहां रंगसागर झील, पिछोला झील और कुमारी तालाब जैसी सात झीलें हैं. इस जगह पर घूमने का सबसे अच्छा समय ठंड का माना जाता है.
Image Credit: Pexels
कोलेरू झील आंध्र प्रदेश में है, जो 160 किलोमीटर में फैली हुई है. कोलेरू झील पक्षियों के लिए मशहूर है.
Image Credit: Pexels
लोनार झील महाराष्ट्र में है. इस झील का दूसरा नाम 'क्रेटर झील' भी है. इस झील का जिक्र पौराणिक ग्रंथों में भी किया गया है.
Image Credit: Pexels
पुष्कर झील राजस्थान के अजमेर नगर में है. ऐसा माना जाता है कि इस झील का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था.
Image Credit: Pexels