शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने मतलब डिटॉक्स का जापानी तरीका 

9 April 2025 

Author: Shivangi

जापानी संस्कृति अपने दिमाग का ख्याल भी वैसे ही रखती है जैसे सेहत से जुड़ी और चीजों का रखती है.

जापानी संस्कृति

Image Credit: Pexels

अपने दिमाग का ख्याल रखने के लिए उन्हें कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि ये उनके लाइफस्टाइल का ही हिस्सा है.

लाइफस्टाइल

Image Credit: Pexels

कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें जापान के लोग अपने दिमाग को शांत रखने के लिए समय-समय पर फॉलो करते रहते हैं.

शांत

Image Credit: Pexels

जापान के लोग एक प्रथा फॉलो करते हैं 'शिनरिन-योकू' जिसका अर्थ है 'जंगल में स्नान करना'. इस प्रथा में जापान के लोग प्रकृति के बीच समय बिताते हैं जो मूड को बेहतर करने में मदद करता है.

शिनरिन-योकू  

Image Credit: Pexels

'ज़ज़ेन' मेडिटेशन की एक विधि है इसमें जापान के लोग अपने मन में आने वाले विचारों को बिना किसी सोल्यूशन के आने देते हैं. मेडिटेशन करते वक्त इनका पूरा ध्यान सांस पर केंद्रित होता है.

 ज़ज़ेन 

Image Credit: Pexels

'ओनसेन' जापान की उस संस्कृति को बोला जाता है जिसमें जापान के लोग प्राकृतिक गर्म पानी में नहाते हैं.

ओनसेन  

Image Credit: Pexels

जापान के लोग बीच बीच में चाय समारोह में हिस्सा लेते रहते हैं. ये समारोह सिर्फ चाय पीने के बारे में नहीं है. बल्कि इसमें चाय बनाने की विधि से लेकर उसे परोसने तक, सभी गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है.

चाय समारोह  

Image Credit: Pexels

'डान्शारी' का मतलब है 'साफ सफाई' जापान के लोग कुछ दिनों पर वे अनावश्यक चीजों को घर से हटाते रहते हैं.

डान्शारी  

Image Credit: Pexels