बॉस की नजर में जल्द आने वाले स्किल्स

15 Apr 2025

Author: Ritika

ऑफिस में आप कैसे बर्ताव करते हैं, वो आपको फर्श से अर्श तक या अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है. इसलिए उन आदतों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप बॉस की नजरों में गुड एम्पलाई बन सकते हैं.

गुड एम्पलाई हैबिट्स

Image Credit: Pexels

कलीग से किसी बात पर बहस हो जाए, तो खुद के इमोशंस कंट्रोल करें और गलत शब्दों या ऊंची आवाज में बात करने से बचें. ऐसा कर आप ये दिखा सकते हैं कि लड़ाई-झगड़े में भी आप शांत रह सकते हैं.

इमोशन कंट्रोल

Image Credit: Pexels

ऑफिस में आपके काम को लेकर फीडबैक दिया गया और काम में सुधार करने के लिए कहा गया, तो फिर उस काम में सुधार करके उसे और अच्छा करें ताकि अगली बार आपकी वाह-वाही हो.

फीडबैक

Image Credit: Pexels

कहां एनर्जी को ज्यादा लगाना और कहां कम, ये जानना जरूरी है. बाकी कुछ जगह प्रोडक्टिविटी के लिए आप अपनी टीम की भी मदद ले सकते हैं.

एनर्जी

Image Credit: Pexels

जरूरी है कि जो व्यक्ति आपके साथ बैठा है वो कंफर्टेबल महसूस करें और काम से जुड़ी परेशानी या किसी के व्यवहार को आपके साथ आसानी से साझा कर सकें.

कंफर्टेबल

Image Credit: Pexels

दो कदम आगे यानी की जो काम आज किया जा रहा है, वो आने वाले कुछ दिनों या हफ्तों में कितना काम आ सकता है, ये जानना ऑफिस में आपकी योजना कौशल को दिखा सकता है.

दो कदम आगे

Image Credit: Pexels

बाउंड्री बहुत जरूरी है. आपको 'ना' कहना आना चाहिए. आपका ये पॉजिटिव एटीट्यूड एक अलग पहचान दिला सकता है. क्योंकि आप जानते हैं कि कहां और कैसे 'ना' का इस्तेमाल करना है.

बाउंड्री

Image Credit: Pexels

कब बोलना है, कब अपना प्वाइंट रखना है और कब शांत रहना है, अगर आप इन बातों का भी ध्यान रखेंगे तो ये आदत आपकी अवेयरनेस शो करेंगी.

बोलना

Image Credit: Pexels