खुद के ही आविष्कार ने ले ली इन आविष्कारकों की जान
By Upasana
Date: Sep 15, 2023
वैलेरियन अबाकोव्स्की
रूसी आविष्कारक वैलेरियन अबाकोव्स्की ने रैपिड ट्रेन कार एरोवैगन बनाई थी. लेकिन टेस्ट रन के दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई और वैलेरियन समेत 22 यात्रियों की मौत हो गई थी.
मैडम क्यूरी
मैडम क्यूरी रेडियोएक्टिव एलीमेंट की सह खोजी थीं. रिसर्च कारणों से वो रेडियोएक्टिव एलीमेंट्स से काफी ज्यादा एक्सपोज हो जाती थीं. इसी वजह से बाद में उनकी मौत हो गई थी.
हेनरी स्मोलिन्स्की
हेनरी स्मोलिन्स्की ने 1973 में एक फ्लाइंग व्हीकल बनया था. ये फोर्ड पिंटो और एयरप्लेन का फ्यूजन था. टेस्ट फ्लाइट के दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई थी.
मैक्स वेलिअर
जर्मन रॉकेट सोसाइटी के सदस्य मैक्स वेलिअर ने एल्कोहल से चलने वाले रॉकेट इंजन बनाए थे. टेस्टिंग के दौरान इंजन ब्लास्ट हो गया और वेलिअर की मौत हो गई थी.
होरेस लासन हनले
होरेस लासन हनले ने अमेरिकन सिविल वॉर के दौरान सबमरीन बनाई थी. 1863 में इसे टेस्टिंग के लिए होरेस सबमरीन के साथ समुद्र में उतारे मगर ये पनडुब्बी वापस ही नहीं आई.
विलियम बुलक
वेब रोटरी प्रिंटिंग प्रेस को विलियम बुलक ने बनाया था. मशीन लगाते हुए उनका पैर उसी में फंस गया, जिससे उनने पैर में गैंगरीन हो गया. ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई
थॉमस एंड्रिउज जूनियर
एंड्रिउज ने RMS टाइटैनिक का प्लान डिजाइन किया था. अपने पहले सफर के दौरान जहाज अटलांटिक सागर में डूब गया था. डूबने वाले करीब 1500 लोगों में खुद थॉमस भी थे.
विंस्टैनली
विंस्टैनली ने पहला एडीस्टोन लाइटहाउस बनाया था. एक भारी तूफान की वजह से लाइटहाउस भरभराकर गिर गया. इसमें विंस्टैनली समेत 5 लोगों की जान चली गई थी.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना